प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को बरेका परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में 11 राज्यों के सीएम, 9 डिप्टी सीएम के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह नाश्ते के बाद सुबह 9 से 9.45 बजे तक भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा व काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव की मौजूदगी रहेगी।

लाइव अपडेट्स :

-भाजपा शासित राज्यों के सीएम बारी-बारी से पीएम मोदी के सामने अपना प्रेज़ेंटेशन देंगे कि वो कैसे सरकार चला रहे ।

 -पीएम मोदी ने रात आठ बजे से रात 12 बजे तक क्रूज पर भाजपा नेताओं और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इसके बाद गोदौलिया के लिए रवाना हुए। गोदौलिया बनारस की वही जगह है जहां की सूरत सबसे पहले बदली गई है। गोदौलिया से दशाश्वमेध तक की सड़क को गुलाबी पत्थरों से बेहद आकर्षक रूप दे दिया गया है। सड़क के दोनों तरफ की इमारतों को गुलाबी रंग में रंग दिया गया है। यही वजह है कि कुछ लोग इसे गुलाबी स्ट्रीट तो कुछ लंदन स्ट्रीट भी कहने लगे हैं। इसके बाद  वाराणसी रेलवे स्टेशन का जायजा लिया।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम क्रूज से गंगा आरती देखी। इस दौरान उनके साथ भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। आरती के बाद उन्हें वापस बीएलडब्लयू अतिथि गृह जाना था लेकिन देर रात पीएम मोदी क्रूज पर ही सवार रहे और मुख्यमंत्रियों की बैठक चलती रही। इस दौरान अस्सी के ठीक सामने खड़े क्रूज पर ही डिनर भी हुआ। रात ठीक 12 बजे बैठक खत्म हुई।