कौन है Ragini Sonkar का ‘Lucky’… जिसके लिए जौनपुर पुलिस को तरीके से सुना दी !

रागिनी सोनकर के तल्ख तेवर… ‘अधिकार’ के लिए कुछ भी करेंगी !
यूपी पुलिस से सपा विधायक लकी यादव का रार… रागिनी ने लकी के लिए पुलिस से कर लिया तकरार
रागिनी ने जौनपुर पुलिस से पूछा बेसिक सवाल… क्या वाकई में बवाल के लिए लकी ही जिम्मेदार ?

जौनपुर के मछलीशहर से सपा विधायक रागिनी सोनकर फिर फॉर्म में हैं… पिछली बार विधानसभा में सौम्यता के साथ उनके तल्ख तेवर सरकार के खिलाफ सबने देखे थे… एक बार फिर रागिनी की सियासत ने मोर्चा सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाला है… मल्हनी से सपा विधायक लकी यादव के सम्मान के लिए आर-पार के मूड में हैं… रागिनी आगे बढ़ी है… यूपी पुलिस के उस चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए… जिसमें लकी पूरी तरह से फंसे नजर आ रहे हैं… रागिनी बेसिक सवाल पूछ रही है… ये सवाल सरकार से हैं… पुलिस से हैं…. और यहीं सवाल जनता के सामने रख रही है… सवाल यही है कि क्या जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस को ऐसा करना चाहिए…

रागिनी क्यों कह रही है… कि जनता के प्रतिनिधि के अधिकारों के साथ पुलिस ने बड़ा खिलवाड़ किया है… चलिए बताते हैं… जौनपुर में ये विवाद क्यों जन्म लिया.,.. दरअसल जौनपुर की मल्हनी सीट से सपा विधायक लकी यादव उनके 10 समर्थकों के ऊपर को पुलिस ने दो जेई और ठेकेदार को बंधक बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया…ये मुकदमा ठेकेदार हितेश उर्फ राजन सिंह के तहरीर पर दर्ज किया गया है… वो इस मामले में सफाई देते हुए विधायक ने पुलिस पर ही बदसलूकी करने का आरोप लगाया है… कहा जा रहा है… पहले अतिक्रमण के खिलाफ जौनपुर में अभियान चलाया गया था… अतिक्रमण हटाने के बाद इस समय सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था जिसकी पैमाइश के लिए 23 अप्रैल को रात में पीडब्ल्यूडी के दो जेई और एक ठेकेदार रोड पर घूम रहे थे… रात करीब 10 बजे तीनों सपा विधायक लकी यादव के घर के निचले हिस्से में पार्किंग में घुस गए…

विधायक लकी यादव ने सीसीटीवी में देखा तो अपने समर्थकों से उनको अंदर बुलवाया… आरोप है कि जब तीनों अंदर गए तो विधायक ने बैठा लिया… इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस इन को छुड़ाने पहुंची जिसके बाद विधायक और उनके समर्थकों के साथ तीखी नोकझोंक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है…वही इस मामले में सपा विधायक लकी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले में सफाई दी है और उन्होंने आरोप लगाया है कि जेई और ठेकेदार जब उनके घर में घुस आए तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना एसपी के मोबाइल नंबर पर दी उसके बाद उन्होंने सीओ सिटी को भी सूचित किया और जब मौके पर पुलिस पहुंची तो विधायक के साथ ही बदतमीजी की है… लकी यादव ने कहा कि वो यह मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे और विधानसभा अध्यक्ष को भी मिलेंगे… विधानसभा अध्यक्ष को उन्होंने अभी फैक्स किया है… अब इस मामले की जानकारी जब मछलीशहर से सपा विधायक रागिनी सोनकर को मिली तो उन्हें रहा नहीं गया… एक विधायक के अधिकार के लिए सीधे सीधे मैदान में उतर आयी… जिनके निशाने पर पुलिस है…