लंदन, 19 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 29 तक पहुंच गई है। वहीं देश में संक्रमित लोगों की संख्या 128 हो गई है।

बीबीसी ने इंग्लैंड की नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) का हवाला देते हुए बताया कि हाल में संक्रमण से मरने वाले रोगियों की आयु 47 से 96 वर्ष के बीच थी।

वहीं स्कॉटलैंड में कोरोना की वजह से तीन और मरीजों की मौत हो गई, जिससे वहां मरने वालों की कुल संख्या छह हो गई है।

–आईएएनएस