- कोरोना वायरस से दिल्ली में पहली मौत
- इटली से लौटे बेटे से हुआ था संक्रमण
- महिला के अंतिम संस्कार की नहीं मिली इजाजत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से पीड़ित महिला की मौत हो गई है । इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हुई जबकि दिल्ली में मौत का ये पहला मामला है । इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई थी। बताया जा रहा है कि 68 साल की इस महिला को ये संक्रमण अपने बेटे से हुआ था जो स्विट्जरलैंड और इटली होते हुए भारत आया था।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक
बुजुर्ग महिला मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थीं। 8 मार्च को उनके सैंपल लिए गए थे और 9 मार्च को उनकी हालत बिगड़ गई थी। शुरुआत में महिला को निमोनिया हुआ फिर सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और वेंटीलेटर पर रखा गया था। महिला में कोविड-19 का संक्रमण भी पाया गया था। 13 मार्च को हालत और ज्यादा बिगड़ने के बाद महिला की मौत हो गई।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग
महिला दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली हैं उसके 46 साल के बेटे में कोरोना वायरस की पुष्टि बीते बुधवार को हुई थी। इसके बाद उनके परिवार में मौजूद नौ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से आठ की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि एक पॉजीटिव केस मिला था। 46 वर्षीय मरीज की 68 वर्षीय मां कोरोना वायरस से ग्रस्त पाई गई थी। दिल्ली में अभी तक जनकपुरी इलाके से ही कोरोना वायरस के चार मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं जनकपुरी की रहने वाली जिस महिला की कोरोना वायरस की वजह से जान गई है उसके अंतिम संस्कार की इजाजत निगम बोध घाट प्रशासन ने नहीं दिया । जिससे महिला के परिजनों में काफी गुस्सा है ।
बता दें कि दिल्ली के आरएमएल और सफदरजंग अस्पताल में कोरोनावायरस को लेकर नोडल केंद्र बनाए गए हैं। अब तक आरएमएल में तीन मरीज भर्ती थे जिसमें से शुक्रवार को बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इसके अलावा कुछ ही दिन पहले गाजियाबाद निवासी व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजीटिव मिला था, उसके बेटे की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आने के बाद उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया।