कोरोना काल में एक राहत देने वाली खबर सामने आई है । दिल्ली के मैक्स अस्पताल में 4 अप्रैल से भर्ती 49 साल के कोरोना मरीज प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के बाद ठीक हो गया और उसे छुट्टी दे दी गई है।
इस तरीके से ठीक होने वाला ये देश का पहला मरीज है । साकेत में मौजूद मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि करते बताया कि मरीज वेंटिलेटर पर था, लेकिन प्लाज्मा थेरेपी से उसकी हालत में सुधार हुआ और अब छुट्टी दी जा चुकी है।
डॉक्टर के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीज को निमोनिया हो गया था, जिसके चलते ICU में रखना पड़ा था। सांस लेने में कठिनाई होने पर वेंटिलेटर पर लिया गया। उसके परिजनों की मंजूरी के बाद प्लाज्मा थेरेपी से उपचार का ट्रायल शुरू किया।
उधर, दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भी पांच मरीजों पर ट्रायल चल रहा है। तीन मरीजों की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। दिल्ली सरकार की घोषणा के बाद लोकनायक अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों पर यह ट्रायल शुरू हुआ है।