Gangster Lawrence Bishnoi के निशाने पर ये फिल्म अभिनेता, सिद्दू मूसेवाला मर्डर की याद दिलाकर किया खुलासा…

दबंग को मारना चाहता है गैंगस्टर विश्नोई…प्लानिंग से डर रहा है हर कोई !
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का अगला टागरेट…खुलासा हो गया..प्लान भी है सेट !
सिद्दू मूसेवाला के बाद निशाने पर सलमान…गैंगस्टर के टारगेट पर खान !
जेल में है गैंगस्टर…निशाने पर ‘टाइगर’…बदले की है कहानी..कुछ इस कदर

एक टारगेट और एक मिशन…जिसे गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई पूरा करना चाहता है…बदले की आग में जल रहा गैंगस्टर हर हाल में अपनी मुकाम छू लेना चाहता है….वैसे तो जेल में नींद न आने के कारण बहुत होते हैं…लेकिन गैंगस्टर की वजह न तो जेल की गंदगी है और नही खान पान…अगर उसे नींद नहीं आ रही तो उसकी खास वजह सिर्फ एक है…बचपन का उसका बदला…जिसे लेने के लिए वो दिन रात प्लानिंग कर रहा है…लेकिन इसके साथ लॉरेंस विश्नोई मांफीनामा की भी मोहलत दे रखा है…वो भी सीधे सीधे अपने टारगेट….लेकिन गैंगस्टर की शर्त है…अगर उसका समाज माफ नहीं करेगा तो वो हर हाल में अपनी टारगेट को छू लेगा…एक गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई..जो जेल से इटरव्यू दे सकता है…उसे जेल में और भी क्या दिक्कत हो सकती है..जेल की हवा खा लेने की आदत उसकी पहले से है…लेकिन जेल में बंद होने के बाद भी अपने टारगेट पर सलमान खान को रखा है….फिल्मों में खाकी के रोल में दबंग बनने वाले सलमान खान पूरी सुरक्षा के साथ घर से निकलते हैं..क्योंकि सलमान खान को पता है उनके पीछे उनके दुश्मन बहुत हैं…और उसी में एक नाम आता है पंजाब का खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई.,..जिसने जेल से भी चैलेंज दिया है कि.,.उसे न दो मरने का डर है…और न ही कोई डरा सकता है..लॉरेंस विश्नोई के टारगेट पर अब सलमान खान है…वो अपनी टारगेट के लिए अपने गैंग को बाहर रखा है…उसके शूटर्स दिन रात उसकी टारगेट को पूरा करने के लिए सड़कों पर टहल रहे हैं…ये बात खुद गैंगस्टर के इशारों इशारों में दिए गए जवाब से लगता है…सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई अपना दुश्मन मानता है…ये दुश्मनी भी कोई नई नहीं…सलमान खान की एक फिल्म की शूटिंग ने मानों गैंगस्टर को काली दुनिया का बादशाह बना दिया है…शायद इसिलिए वो अपने शूटर्स को पंजाब में फैला रखा है…

1998 में सलमान खान की फिल्म हम साथ साथ है कि…शूटिंग चल रही थी…इस दौरान सलमान खान अपने साथी एक्टर और एक्ट्रेस के साथ राजस्थान …घूमने निकले थे….जोधपुर से 30 किलोमीटर दूर लूणी पुलिस थाना क्षेत्र के कांकाणी गांव में साल 1998 में सलमान खान सहित अन्य फिल्मी हस्तियों ने मिलकर काले हिरण का शिकार किया था….जिस जगह हिरण को गोली मारी गई और जहां वह गिरा, उस जगह पर कांकाणी के बिश्नोई समाज के लोगों ने पहले छोटा समाधि स्थल बनाया था लेकिन अब उसे भव्य स्मारक बनाने जा रहे हैं…विश्नोई समाज काली हिरण को पूजता है..इसी वजह से सलमान खान का ये मामला कोर्ट में भी चला…फिलहाल सलमान खान जमानत पर बाहर हैं….अब हालही में लॉरेस विश्नोई ने सलमान खान को मांफी मांगने के लिए कहा है…और कहा है कि..अगर सलमान खान मेरे समाज से मांफी मांगेंते हैं और मेरा समाज उनको मांफ करता है तो वो बदले की आग को शांत करेगा…नहीं तो अपने टॉरगेट पर सलमान खान को जरुर रखेगा…सलमान खान को धमकी देने का ये मामला कोई पहला नहीं है…इससे पहले भी सलमान खान को धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं…जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा को भी बढ़ा दी गई थी…लेकिन अब गैंगस्टर खुद कह रहा है कि…वो बदला जरुर लेगा…और उसके टारगेट पर सलमान खान है…लॉरेंस विश्नोई के इस टागरेट से थोड़ा हटें तो जरा एक नजर पिछले साल हुए पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर डालते हैं..पिछले साल 29 मई को सिद्दू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी…जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई ने ली थी….गैंगस्टर ने खुद इस बात को कबूल किया है कि..सिद्धू मूसेवाला की हत्या होने वाली है उसको जानकारी थी…वो पहले से जानता था कि हत्या होने वाली है…