यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से संस्थागत भूखंडों का आवंटन किया गया । ये आवांटन कोरोना काल में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया । दरअसल प्राधिकरण के ऑफिस में CEO डॉ0 अरुण वीर सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने 4 संस्थागत भूखंडों के आवेदकों का साक्षात्कार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिया । साक्षात्कार के दौरान समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे ।
प्राधिकरण द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दो सफल आवेदकों M/s.SLOP Foundation को Nursary school और M/s. Lakshya Medi World Pvt Ltd. को Hospital हेतु भूमि का आवंटन किया गया । आवंटकर्ताओं को आवंटन पत्र ऑनलाइन प्रेषित किया जाएगा । इन आवंटन से प्राधिकरण क्षेत्र में 1134.59 लाख रुपए का निवेश आएगा और इलाके 196 रोजगार का सृजन होगा ।