गोरखपुर जिले के शाहपुर पुलिस ने सजग पड़ोसी की सूचना पर सोमवार को एक 12 वर्षीय बालिका को बेच देने की तैयारी कर रहे अपनों के कब्जे से छुड़ाकर चाइल्ड लाइन में सुरक्षित रखवा दिया। बालिका का आरोप है कि उसकी मां और भाई उसे हरियाणा ले जाकर 30 हजार रुपये में बेच देना चाहते हैं, उसका सौदा कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को इस बालिका को ट्रेन से भेजा जाना था, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुई। उसने पड़ोस के एक व्यक्ति से बचाने की गुहार लगाई तो उस व्यक्ति ने डॉयल 112 को सूचना दी। आरोपी महिला कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह यह अपने दो बेटों और 12 साल की बेटी के साथ शाहपुर क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती है।
महिला लोगों के घरों में चौका बर्तन कर गुजर-बसर करती है। सोमवार को इस महिला की बेटी ने अपने एक पड़ोसी को बताया कि उसे जबरन किसी के साथ हरियाणा भेजा जा रहा है, जबकि वह जाना नहीं चाहती है। बच्ची की इस बात से हतप्रभ पड़ोसी ने डॉयल 112 पर इसकी सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की की मां पुलिस के सामने बहानेबाजी करने लगी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को इस बालिका को ट्रेन से भेजा जाना था, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुई। उसने पड़ोस के एक व्यक्ति से बचाने की गुहार लगाई तो उस व्यक्ति ने डॉयल 112 को सूचना दी। आरोपी महिला कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह यह अपने दो बेटों और 12 साल की बेटी के साथ शाहपुर क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती है।
महिला लोगों के घरों में चौका बर्तन कर गुजर-बसर करती है। सोमवार को इस महिला की बेटी ने अपने एक पड़ोसी को बताया कि उसे जबरन किसी के साथ हरियाणा भेजा जा रहा है, जबकि वह जाना नहीं चाहती है। बच्ची की इस बात से हतप्रभ पड़ोसी ने डॉयल 112 पर इसकी सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की की मां पुलिस के सामने बहानेबाजी करने लगी।
मामले की होगी जांच
वहीं लड़की ने बताया कि उसे शाम चार बजे किसी ट्रेन से हरियाणा जाने को कहा जा रहा था, लेकिन वह जाना नहीं चाहती है। चर्चा है कि इस लड़की की मां की संपर्क में एक और महिला है, जो अब तक चार लड़कियों को हरियाणा भेज चुकी है। इसकी जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हुई और चाइल्डलाइन की टीम को सूचना दी गई। चाइल्डलाइन टीम पहुंची और बच्ची को अपने साथ ले गई।
शाहपुर थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि बालिका को चाइल्डलाइन भेज दिया गया है। उसे हरियाणा क्यों और कौन भेज रहा था, अभी इसकी जांच की जा रही है। लड़की की मां के अलावा पड़ोसियों से भी जानकारी ली जाएगी। यदि बालिका के आरोप सही हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।