निकाय के रण में योगी के गढ़ में महासंग्राम ! काजल की मौजूदगी ने विरोधियों के माथे से पसीना निकाला…
गोरखपुर में आर-पार की लड़ाई… अपने गढ़ में योगी सबकुछ देख रहे हैं !
अखिलेश की काजल ने ठोंकी ताल… योगी की बहू कहलाने में नहीं है मलाल !
बीएसपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों को विश्वास… जनता तो उन्हें देंगे जीत का साहस !
ये आरपार की लड़ाई है… जीत हर किसी को चाहिए… सबको साबित करना है… जिन्होंने उनपर विश्वास किया है… वो वाकई में विश्वास के लायक ही हैं…हर किसी की जुबां पर बस यही बात है… जीत तो उनकी ही होगी… जेहन में है तो जीत का रस्ता पुख्ता तौर अपने लिए कैसे तैयार किया जाए… गोरखपुर नगर निगम से बीजेपी ने मेयर के पद के लिए मंगलेश श्रीवास्ताव पर एतवार किया है… योगी उनपर विश्वास किया… इसलिए तो उन्हें टिकट दिलवाया है…
योगी के मंगलेश को विश्वास है… उनका तो मंगल होगा… लेकिन सपा से मेयर पद से उम्मीदवार को विश्वास है… कि वो योगी की बहू हैं… गोरखपुर उनपर ही विश्वास करेगा… सीएम योगी भी उनको ही वोट देंगे…
गोरखपुर में नगर निगम चुनाव में सरगर्मी बढ़ गई है मौसम का तापमान अलग टेंपरेचर बढ़ाया हुआ है… नगर निकाय चुनाव भी अपने शबाब पर है हर प्रत्याशी जनता के विश्वास पर नहीं आप भगवान के भरोसे हैं… समाजवादी पार्टी महापौर प्रत्याशी काजल निषाद में गुहराज निषाद मंदिर जाकर जीत के लिए आशीर्वाद मांगा… तो बहुजन समाज पार्टी के मेयर प्रत्याशी नवल किशोर नथानी में ब्रम्हाकुमारी मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया…
मेयर की रेस में कांग्रेस प्रत्याशी भी रफ्तार के साथ दौड़ने के दावे कर रहे हैं….
सबके अपने अपने वादे हैं… अपने अपने दावे हैं… और इन्ही वादों और दावों के साथ जनता के दरबार में अपनी क्षमता की व्याख्या कर रहे हैं… अब देखने वाली बात है… जनता का विश्वास किस होता है… उनका मत किस ओर जाता है… इंतजार कीजिए… जल्द ही परिणाम आएगा…