CM योगी के गढ़ गोरखपुर में Sanjay Nishad ने खेल कर दिया… बीजेपी प्रत्याशी के सामने खेल निषाद वोट कार्ड !

‘राज्य की सरकार’ में दोस्ती… ‘शहर की सरकार’ के निर्माण में ‘दुश्मनी’ !
योगी ने जिससे किनारा किया… उसी को संजय निषाद ने अपनाया
सुधीर के लिए जनता ‘अधीर’… वक्त का कर रही इंतजार… जवाब देने के लिए तैयार

इस निकाय में चुनाव में ये देखने को मिल रहा है… जो पार्टियां विधानसभा और लोकसभा चुनाव में एक दूसरे के दोस्त हैं… वो नगर निकाय चुनाव में एक दूसरे की सोच के दुश्मन हैं…. अब देखिए गोरखपुर में वार्ड नंबर 38 में बीजेपी ने पार्षद पद के लिए अपने उम्मीदवार को उतारा है… तो संजय निषाद की निषाद पार्टी ने ऐन वक्त में सुधीर निषाद को खड़ा कर ये बता दिया है… कि राजनीति की दुनिया में जरूरी नहीं…जो एक जगह पर दोस्त हैं… वो दूसरे जगह पर दोस्त हो…

नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी पूरी कर चुकी और वार्ड में अपने प्रत्याशियों के चेहरे भी साफ कर दिए… इसी बीच गोरखपुर में निषाद पार्टी जो उत्तर प्रदेश सरकार में बीजेपी के साथ गठबंधन करके सत्ता में है… वहीं निकाय चुनाव में निषाद पार्टी ने अपने अलग प्रत्याशी खड़े कर दिए… वहीं गोरखपुर में वार्ड नंबर 38 से निषाद पार्टी के प्रत्याशी सुधीर निषाद को राजघाट की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… तो निषाद समाज में गुस्सा है… लोगों के मूड को भांपने के लिए राजनीति संवाददाता हरेंद्र दुबे ने उन्होंने बात की तो सुधीर निषाद के लिए सबके सुर एक ही थे… सुर यही कि वो सुधीर निषाद को ही जिताएंगे….

वार्ड नंबर 38 से निषाद पार्टी के प्रत्याशी सुधीर निषाद के खिलाफ राजघाट के चकरा अवल की रहने वाली रीना देवी ने 7 अप्रैल को शिकायत दी थी… इसमें सुधीर के साथ उसकी मां मंजू के खिलाफ भी मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था… तभी से पुलिस सुधीर की तलाश कर रही थी, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता…सुधीर राजघाट पुलिस के हत्थे चढ़ा जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया… वही पुलिस ने सुधीर निषाद के खिलाफ जिस वादी के कहने पर मुकदमा दर्ज किया था, उस रीना देवी ने राजघाट थाने और सीओ कोतवाल को शपथ पत्र दिया है.. इसमें उसने कह दिया है कि दर्ज कराए गए मुकदमे में वह कार्रवाई नहीं चाहिए है, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया… अब निषाद समाज बाहुल्य वार्ड 38 की जनता सुधीर के पक्ष में जेल जाने की वजह से समर्थन दे रही है और कह रही है कि हमारा नेता सुधीर ही होगा काम किया है काम करेगा लेकिन विरोधी जिस तरह से विरोध फैलाए हैं उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा…