आजमगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। ये तीनों लोग दिल्ली के तबलीगी जमात की मरकज में शामिल होकर वापस लौटे थे, और पुलिस ने मुबारकपुर के एक मदरसे से इनको हिरासत में लिया था। अब इन तीनों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन से हटाकर आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। इन सभी का इलाज मिनी पीजीआई चक्रपानपुर में चल रहा है।

नागेंद्र प्रसाद सिंह, DM, आजमगढ़

डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह मुताबिक एक दिन पहले 16 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें से तीन के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली। बाकी 13 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली। उन्होंने कहा किइन तीनों के नाम मुजम्मिल, अतीकुर्रहमान और रऊफ है, जो गाजियाबाद, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। ये लोग दिल्ली की मरकज में शामिल होकर 21 मार्च को आजमगढ़ पहुंचे थे। जिले के मुबारकपुर कस्बे में एक मदरसे में रह रहे थे।