COVID-19 को हराने के लिए बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी प्लाज्मा डोनेट करेंगी । जो खबर आ रही है उसके मुताबिककनिका ने प्लाज्मा देने की पेशकश की थी, जिसके बाद KGMU की टीम कनिका के घर पहुंची । KGMU के ट्रांसफ्यूजन डिपार्टमेंट की टीम ने इस दौरान कनिका कपूर से प्लाज़्मा डोनेशन के लिए ब्लड ले लिया है । बहरहाल मंगलवार सुबह ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आएगी । रिपोर्ट मन मुताबिक होने पर कनिका कपूर का प्लाज्मा लिया जाएगा ।

बता दें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पिछले दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का शिकार हो गई थीं. उन्होंने काफी दिनों तक पीजीआई में इलाज कराया है । बता दें लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना के खिलाफ प्लाज्मा थेरेपी पर काम शुरू हो चुका है. इसके तहत वेंटिलेटर पर रखे गए एक मरीज को प्लाज्मा की पहली डोज दी गई है, जिसके बाद उसकी तबीयत में काफी सुधार देखने को मिला है ।

बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से वापस आईं थीं, जिसके बाद 20 मार्च को उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सार्वजनिक की थी । इसके बाद उन पर इस खबर छुपाने और लापरवाही बरतने के आरोप लगने लगे थे । हालांकि, कनिका का कहना है कि जब वह भारत वापस आईं थीं, तो देश में सेल्फ आइसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई थी । इसके बाद लगातार चार कोरोना टेस्ट में वो संक्रमण से पॉजिटिव पाई गई थीं ।