हनुमान जयंती पर रोने लग हनुमान…भक्त करने लगे गुणगान, बजरंगबली की आंखों से निकले आसूं…भक्तों में हड़कंप ये आसूं कैसे पोछूं ! पवनसुत के रोने का वीडियो वायरल…क्या मचने वाला है उथल-पुथल ? संकटमोचक को क्या है परेशानी ?…परेशान कर रही कलयुग की कारस्तानी !

हनुमान जयंती पर रोने लग हनुमान…भक्त करने लगे गुणगान
बजरंगबली की आंखों से निकले आसूं…भक्तों में हड़कंप ये आसूं कैसे पोछूं !
पवनसुत के रोने का वीडियो वायरल…क्या मचने वाला है उथल-पुथल ?
संकटमोचक को क्या है परेशानी ?…परेशान कर रही कलयुग की कारस्तानी !

हनुमान जयंती पर एक ऐसा वाकया कि…बजरंगबली भी रोने लगे हैं… चमत्कार….वो चमत्कार हुआ है जो किसी बाबा की लीला नहीं है…कहते हैं कि दर्द तो सभी को होता है कोई बोल पाता है कोई नहीं बोल पाता…,चाहे वो इंसान हो या फिर भगवान…पेड़ हो या फिर बागबान….लेकिन अब एक ऐसा चमत्कार हुआ है जिससे सुनकर हर कोई हैरान है.,.,.,हर कोई परेशान है,,,,किसी को समझ नहीं आ रहा कि…आखिर दुनिया में क्या होना वाला है…माता सीता को खोजने के दौरान जब बजरंग बली सीता मां से लंका में मिले थे.,.उस दौरान उनकी आंखों में आसूं आए थे…लेकिन अब कलयुग में भी कुछ ऐसा होगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था…क्योंकि हर कोई इस समझ से दूर है…हम बात कर रहे हैं कानपुर जिले की…जहां एक वाकये ने बड़े बड़े संतों और साधुओं की भक्ति को चुनौती दे दी है..हम किसी बाबा करौली की बात नहीं कर रहे और न ही किसी बाबा बागेश्वर धाम की बात रह रहे…जो सिर्फ चमत्कार दिखाने के दावे करते हों…हम बात कर रहे हैं भगवान हनुमान की….बजरंगबली की….हनुमान जयंती के मौके पर अचानक ऐसा कुछ हो गया है कि…किसी को समझ नहीं आ रहा कि…दुनिया में क्या होने वाला है…देश में क्या होने वाला है….भगवान को तो दुख होना ही नहीं चाहिए लेकिन कलयुग में ये तो तय हो गया कि..यहां कुछ भी हो सकता है…क्योंकि कलयुुग नाम ही काफी है…बच्चों को रोते सुना होगा…बड़ों को तकलीफ पर रोते सुना होगा…जरुरमंदों को उम्मीद में रोते देखा होगा…लेकिन अब ऐसा कानपुर में हुआ जो हर किसी के लिए सोचने की बात है….कोई धर्म युद्ध छेड़ने की बात नही हो रही है और न ही कोई धर्म कार्य पर सवालों की बात…फिर कानपुर में एक तस्वीर ने लोगों को अपनी ओर खींच लिया है…

दरअसल कानपुर में हनुमान मंदिर के भीतर बजरंग बली स्थापित हैं…लेकिन अचानक एक ऐसा होता है कि..बजरंग बली की आंखों से आसूं निकलने लगते हैं…मौजूद भक्त में हड़कंप मच जाता है कि..आखिर कौन सी गलती हो गई की…बजरंग बली रो रहे हैं….अपने भगवान की आंखों से आसूं देख भक्त परेशान हो गए….धीरे धीरे बजरंगबली के रोने की खबर आग की तरह पूरे कानपुर में फैल गई….जो भी सुनता दौड़ा चला आता…कोई गंगा जल लिए तो कोई माला फूल लिए मंदिर पहुंचने लगे…क्योंका मौका भी था हनुमान जयंती का…तो ऐसे में बजरंगबली के रोने की खबर भक्त सुन मायूस हो उठे…भोग लेकर पहुंचे और पूजा पाठ शुरू कर दिया….क्योंकि वो नहीं चाहते थे…कि उनके बजरंगबली को किसी बात से दुख तो हो आंसूं बहाएं.,..क्योंकि सनातन में आस्था की सबसे बड़ा धर्म जो है…इसलिए हर किसी में आस्था की गूंज उठ गई…जिसके पास समय नहीं था..वो भी दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने लगा….धीरे धीरे इस वाकये की खबर पुलिस थाने तक पहुंच गई…ऐसे में पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए… एसीपी अमरनाथ का कहना है कि…मुझे जब इसकी जानकारी हुई, तो मैंने भी जाकर दर्शन किए….लेकिन मुझे ऐसा कोई साक्ष्य देखने को नहीं मिला है…. बजरंगबली बाबा खुद संकट मोचन हैं, उनके सामने क्यों इस तरह की बातें आएंगी…..वीडियो किसने वायरल किया है, और किसके द्वारा एडिट किया गया है… यह वीडियो किसने बनाया है और किसने सर्कुलेट किया है…. इसकी जांच की जाएगी..

ये मंदिर कानपुर चकेरी इलाके के कोयला नगर क्षेत्र में है….खास बात यह है कि..बजरंग बली को रोते देखने वाले सबसे पहले एक दारोगा का ही नाम आ रहा है…क्योंकि वो दर्शन कर रहे थे…फिलहाल आस्था पर सवाल की तो कई बात ही नहीं है..ये पहली बार नहीं है..ऐसी घटनाएं दूसरे राज्यों में जिलों में आ चुकी हैं.