कानपुरः कोरोना वायरस से अब तक अछूते रहे कानपुर शहर मे कोरोना का पहला केस सामने आया है। NRI सिटी का रहने वाला एक शख्स दो-तीन दिन पहले ही अमेरिका से लौटा है। जिसकी किग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू ने की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब ने कोरोना सक्रमण की पुष्टि कर दी है। संदिग्ध पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा था।
संक्रमित व्यक्ति के चार परिजनों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा तीन अन्य संदिग्ध रोगियों को जीएसवीएम मेडिकल कालेज के संक्रामक रोग अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती किया गया। एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया है। सोमवार को केजीएमयू से कोरोना पॉजीटिव रोगी की रिपोर्ट जारी की गई। इसके साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर रोगी को एंबुलेंस से आईडीएच अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही उसके चार परिजनों को भी आईडीएच लाया गया है। उसके संपर्क में आए व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।