kanika kapoor corona test report

लखनऊ : आख़िरकार बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की कोरोना वायरस (Covid-19) टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है जिसके बाद कनिका और उसके परिवार वालों ने रहत की सांस ली | लेकिन कनिका का इलाज कर रहे डॉक्टरों का यह कहना है कि वो अभी SGPGI में ही रहेंगी|

आपको बता दें शुक्रवार को कनिका कपूर का दोबारा नमूना लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था। शनिवार को रिपोर्ट निगेटिव आई है। डाक्टर पुष्टि के लिए दोबारा नमूना जांच के लिए भेजेंगे। कनिका की सेहत में सुधार है और वह वार्ड के डाक्टर और स्टाफ नर्सों को गाने सुना रही हैं। बालीवुड के किस्से कहानियां सुना रही हैं।

बार बार कोरोना पॉज़िटिव आ रहा था टेस्ट

आपको बता दें सिंगर कनिका कपूर का लगातार कोरोना वायरस टेस्ट किया जा रहा था लेकिन कनिका का टेस्ट बार बार पॉजिटिव आ रहा था | अब तक कनिका का चार बार Covid 19 टेस्ट किया जा चूका था सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं | जिसके बाद कनिका के परिवार वालों ने भी चिंता जाहिर करते हुए कहा था की लॉकडाउन के कारन हम उसे एयरलिफ्ट भी नहीं कर सकते |

यूपी में कनिका कपूर पर दर्ज हैं 3 एफआईआर

गौर करने वाली बात ये है की कनिका कपूर पर क्वारंटीन नियमों का उलंघन करने, लापरवाही बरतने और समाज में कोरोना महामारी फ़ैलाने के आरोप में उत्तर प्रदेश में 3 एफआईआर दर्ज है | आपको बता दें कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, जिसके बाद वे लखनऊ पहुंची और यहाँ कनिका ने कई सार्वजानिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया यहाँ तक की कनिका कपूर ने सबके साथ होली भी खेली थी जिसकी वीडियो काफी वायरल हुई थी |

वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने खुद को किया था क्वारंटीन

आपको बता दें लखनऊ में निजी पार्टी में कनिका कपूर के संपर्क में आने पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके पुत्र और बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र प्रसाद और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह आदि नेताओं ने बॉलीवुड सिंगर की कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया था |