मऊ के घोसी तहसील परिसर में पहुंचे फरियादी और वकील के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है… इसके चलते कचहरी में भगदड़ मच गई ….अधिवक्ता संघ की शुक्रवार को हो रही बैठक के बीच एसडीएम के न्यायालय में बैठने की सूचना मिलते ही अधिवक्ता उनके कक्ष में पहुंच गए और वहां मौजूद कुछ वकीलों ने फरियादियों के साथ हाथापाई की…
दरअसल गुरुवार को एक अधिवक्ता एवं एसडीएम आशुतोष राय के बीच कहासुनी हो गई थी…इस मामले को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ता संघ की बैठक हो रही थी…कोर्ट में एसडीएम श्री राय के आते ही वकील भी एसडीम के ऑफिस में पहुंच गए… जिसके बाद वकीलों ने कोर्ट परिसर में आए फरियादियों के साथ मारपीट कर दी…मारपीट में अतरसांवा के मनोज यादव सहित एक अन्य घायल हो गए….साथ एक वकील को भी चोटें आईं…