लॉकडाउन के तीसरे फेज में शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी गई। जिसके बाद गाजियाबाद में भी सोमवार सुबह आठ बजे से ही शराब की दुकानों के बाहर लोग आ गए। मगर गाजियाबाद में दुकाने नहीं खुलीं और लाइन में लगे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।
अब गाजियाबाद प्रशासन ने फैसला लिया है कि मंगलवार से यहां शराब की दुकानें खुलेंगी । इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सूची तैयार की गई है । साथ ही नियम बनाए गए हैं । इसके तहत सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी । प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन में ये भी कहा गया है कि शराब की दुकानों पर एक बार में पांच से ज्यादा ग्राहक जमा नहीं हो सकेंगे ।
इसके साथ ही दुकानदार और ग्राहक दोनों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा । देशी शराब की फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप पर शराब पीने की भी सुविधा नहीं होगी । दुकान के अंदर मौजूद कैंटीन बन्द रहेंगी । प्रशासन की ओर से ये भी फैसला लिया गया है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद रहेगी ।