पीड़ित परिवार ने निधि पर लगाए गंभीर आरोप

कंझावला सड़क हादसे में पीड़ित परिवार ने मृतका की सहेली निधि पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार ने निधि पर हत्या का केस चलाने की मांग की है। परिवार ने आरोप लगाया है कि अंजलि की हत्या हुई है और कहीं न कहीं इस सब में निधि भी शामिल थी।

निधि के अपने घर पहुंचने के बाद का सीसीटीवी फुटेज

सुल्तानपुरी केस में घटना की चश्मदीद निधि के अपने घर पहुंचने के बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि निधि भागते हुए अपने घर के अंदर आती है। वह उस रात करीब डेढ़ बजे घर पहुंची थी। 

आरोपियों की कार की जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम

सुल्तानपुरी थाने में FSL की टीम उस कार की जांच के लिए पहुंची, जिसके नीचे अंजलि को कई किलोमीटर तक घसीटा गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

ये दरिंदगी के सिवा कुछ नहीं है: सिसोदिया

मृतका के परिवार से मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये दरिंदगी के सिवा कुछ नहीं है। बेटी अकेली कमाने वाली थी। मां बीमार हैं। कल सीएम ने भी बात की थी। सरकार पूरा इलाज करवाएगी। सरकार की ओर से 10 लाख रुपये देंगे। परिवार की मांग थी कि किसी व्यक्ति को नौकरी पर रखा जाए। परिवार के लोगों से कागज मांगे हैं। परिवार गरीब है, तो पार्षद, विधायक और सामाजिक लोगों से गुहार लगाई है कि सभी मदद करें।
 

लड़की की मां का इलाज कराएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह घटना बहुत दु:खद है। आज मैं परिवार से मिला। लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा। सरकार की तरफ से 10 लाख की सहायता दी जा सकती है इसकी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।

अंजलि के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे-सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अंजली के परिवार से मुलाकात की है। उनके साथ संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज भी थे। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि दिल्ली सरकार अंजलि के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे।

चार बार से ज्यादा यू-टर्न लिया

आरोपियों को पता था कि उन्होंने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारी है। उन्होंने दो-तीन बार लड़की को कार आगे पीछे कर कुचला। आरोपियों ने ढाई किलोमीटर घसीटने के बाद लड़की का घिसटता हाथ देख लिया था। आरोपियों को कार में कुछ अटका होने का आभास था। उन्होंने बाहर देखा तो लड़की का हाथ दिखाई दिया। लेकिन रास्ते में खड़ी एक पीसीआर को देखकर फिर से युवती को घसीटने लगे। 

युवती को गिराने के लिए कार से चार बार से ज्यादा यू-टर्न लिया था। महज 24 सेकंड में यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। इस दौरान कार चार सुल्तानपुरी, अमन विहार, प्रेम नगर और कंझावला थाना इलाके से गुजरी।
 

सड़क पर एक महिला का शव पड़ा है-कॉलर

फिर 4:26 बजे और 4:27 बजे साहिल नाम के शख्स ने दो पीसीआर कॉल कर बताया कि सड़क पर एक महिला का शव पड़ा है। उस रास्ते पर कुल 5 पीसीआर वैन थीं, लेकिन सीरियस कॉल को देखते हुए कुल नौ पीसीआर वैन को लगाया गया, फिर भी कोई पीसीआर कार को नहीं खोज पाई, क्योंकि दावा किया जा रहा है कि रात में धुंध थी और पीसीआर के पहुंचने के पहले कार निकल जाती थी। जबकि पीसीआर का रिस्पॉन्स टाइम ठीक था।

कार में किसी का शव लटका है: दीपक

रिपोर्ट के अनुसार, पहली पीसीआर कॉल रात 2 :18 बजे मिली। जिसमें एक शख्स ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। दूसरी पीसीआर कॉल 2:20 पर मिली यह भी दुर्घटना के बारे में थी। इसके बाद दो पीसीआर कॉल 3:24 बजे के आसपास आई। इसमें चश्मदीद दीपक ने बताया कि कार में किसी का शव लटका है। 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जांच रिपोर्ट सौंपी

मामले में गृहमंत्राल के आदेश पर बनी जांच कमेटी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार, 13 किलोमीटर के रूट पर पांच पीसीआर वैन तैनात थीं। पांच से छह पीसीआर कॉल हुई। चश्मदीद दीपक से 20 से ज्यादा बार पुलिस अफसरों ने बात की थी। उसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए कुल नौ पीसीआर वैन को लगाया गया। आरोपियों को लोकल पुलिस भी खोज रही थी, लेकिन फिर भी दिल्ली पुलिस मौके से आरोपियों को नहीं पकड़ पाई।

आज खत्म हो रही आरोपियों की रिमांड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंझावला कांड के आरोपियों की आज रोहिणी कोर्ट में पेशी होगी। आरोपियों की रिमांड आज खत्म हो रही है।