अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की चर्चा सबसे ज्यादा है। 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में चुनावी हलचलें तेज हो गई है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। धरना-प्रदर्शन भी खूब होने लगे हैं।
अखिलेश ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इत्र कारोबारी को लेकर भाजपा पर पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा कि जिस इत्र कारोबारी के घर से करोड़ों रुपये मिले हैं, उसका सपा से कोई संबंध नहीं है। वह भाजपा नेताओं से जुड़ा हुआ है।
अखिलेश ने कहा, ‘कन्नौज का इतिहास ही इत्र से जुड़ा हुआ है। जिस सरकार ने कन्नौज में कोई कारखाना और उद्योग न लगाया हो उसे इत्र और इससे जुड़े हुए लोगों को बदनाम नहीं करना चाहिए। जिस कारोबारी के पास से इतनी बड़ी रकम निकली है वो भाजपा और उससे जुड़े नेताओं से जुड़ा हुआ था। जिस समय भी इसका खुलासा होगा, उसमें भाजपा नेताओं का नाम दिखेगा।’
आगे अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा ने नोटबंदी के बाद आपने कहा कि इससे भ्रष्टाचार नहीं होगा। कालाधन नहीं आएगा। तो अब जीएसटी चोरी कर इतने बड़े पैमाने पर कैसे कोई कैसे पैसा इकट्ठा कर सकता है?’
ओवैसी ने सीएम योगी पर पलटवार किया
मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी, तेग इलाहाबादी और राशिद इलाहाबादी के नाम के आगे प्रयागराजी करने पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर पलटवार किया है। ओवैसी ने लिखा, ‘शहर क्या शायर क्या?! उत्तर प्रदेश में बाबा सबके नाम बदल रहे हैं। अकबर इलाहाबादी का नाम बदल कर प्रयागराजी कर दिया गया है। उम्मीद है की ‘फ़िराक़ गोरखपुरी’ की ऐसी तौहीन नहीं होगी! “ये अजीब सितम है अजीब जफ़ा कि यहाँ न रहे तो कहीं न रहे!”
अखिलेश ने कहा- इत्र कारोबारी का भाजपा से नाता, शायरों के नाम बदलने पर ओवैसी का पलटवार
वाराणसी में शाह ने किया मंथन
सियासी पारे को परवान पर चढ़ाने में जुटी भाजपा की पूर्वांचल में रणनीति तय करने के लिए गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने काशी और गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारियों को नया मंत्र दिया। उन्होंने काशी और अयोध्या को चुनाव के केंद्र में लाने और समाज में बेहतर माहौल बनाने की भी सलाह दी।
शाह ने बूथ स्तर कार्यकर्ता से संपर्क बढ़ाने से लेकर दलित व पिछड़ा समाज में उन्हीं के समाज के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर सेंधमारी का भी निर्देश दिया। पूर्वांचल की सियासत पर मजबूत पकड़ रखने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात को हरहुआ स्थित लॉन में करीब दो घंटे तक बैठक की।