आगरा के वरिष्ठ भाजपा नेता भानु प्रताप चौहान के पुत्र की सोमवार रात्रि को शादी के बाद मंगलवार को बहु खेरागढ़ से हेलीकॉप्टर पर बैठकर विदा हो रही हैं और आगरा में उनका भव्य स्वागत किया जाना है । इस शादी की सबसे खास बात यह है की बहू मोनिका सिंह खेरागढ़ विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रही हैं।

जितेंद्र चौहान और मोनिका सिंह की रात हुई है शादी

जानकारी के मुताबिक भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में पूर्व में उपाध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता भानु प्रताप चौहान के पुत्र जितेंद्र चौहान का विवाह सोमवार को खेरागढ़ के भिलावली निवासी भाजपा नेता रणबल सिंह की पुत्री मोनिका सिंह के साथ हुआ है। शादी के बाद मंगलवार को परिजनों द्वारा श्री रघुकुल महाविद्यालय से हेलीकॉप्टर पर बिठा कर उनकी विदाई की जानी है। हेलीकॉप्टर 20 मिनट के बाद आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में उतरेगा जहां बहु का भव्य स्वागत किया जाना है । इस दौरान दोनों ही जगहों पर उड़नखटोले से विदाई देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। अनुमति के चलते सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद है।

बेटे की हल्दी रस्म के दौरान भाजपा नेता भानु प्रताप व परिजन

दोनों परिवार का राजनीति से नाता बहु कर रही दावेदारी

बता दें कि भानु प्रताप चौहान पूर्व में फिरोजाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और रणबल सिंह का भी भाजपा से पुराना नाता है। विज्ञान से दो बार पोस्टग्रेजुएट बहु मोनिका सिंह राष्ट्र सेविका समिति की तरुणी प्रमुख हैं और दस वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं। बीते पंचायत चुनाव में उन्होंने वार्ड 31 से टिकट मांगा था और अब खेरागढ़ विधानसभा से दावेदारी कर रही हैं। वर्तमान में खेरागढ़ से भाजपा के महेश गोयल विधायक हैं और यहां से लगभग 30 लोगों ने टिकट की दावेदारी की है।