मेरठ के आबूलेन मार्केट में शनिवार रात नशे में धुत 2 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। दोनों कार के ऊपर चढ़कर डांस करने लगे। इससे मार्केट में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची।
एक सिपाही ने जैसे ही शराब के नशे में धुत युवक को कार से उतारा, वह हंगामा करने लगा। सिपाही ने उसको थप्पड़ मार दिया। इस पर वह बिफर गया और बोला कि मारने का राइट किसने दिया? इसके बाद कार सवार दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई करते हुए वर्दी खींची। बाद में इंस्पेक्टर सदर देवव्रत मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को थाने ले गए।
बीच सड़क पर मचाया उत्पात
दोनों युवक सदर कैंट के रहने वाले हैं। नशे में धुत युवक रात के करीब पौने 9 बजे आबूलेन पर बीच सड़क पर कार रोककर डांस कर रहे थे। यह शहर का वीआईपी मार्केट है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया। इस पर सदर बाजार थाने की फैंटम पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार को हटाने के लिए कहा। इस पर एक युवक सिपाही से नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगा।
व्यापारी बोले- अक्सर करते हैं हंगामा
आबूलेन मार्केट के व्यापारी नेता सरदार राजबीर सिंह का कहना है कि शराब के नशे में अक्सर बाहरी लोग हंगामा करते हैं। यहां बाजार में महिलाएं और दूसरे शहरों से भी लोग शॉपिंग करने आते हैं। उन्होंने कहा कि काफी देर तक जब युवकों ने बीच सड़क से कार नहीं हटाई, तो पुलिस को बुलाना पड़ा। इंस्पेक्टर सदर देवव्रत का कहना है कि मेडिकल कराकर दोनों युवकों पर शांति भंग के मामले में कार्रवाई की जा रही है।