नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है, और राज्य सरकार ने तुरंत प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए छह आईएएस अधिकारियों को लॉकडाउन वाले सातों जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक, पंचकूला में तैनात किया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, राज्य में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी जैसे अस्पताल की सेवाएं, मेडिकल सेवाएं, बिजली व पानी की सेवाएं, सब्जी मंडी, सामान्य किराना सेवाएं और इसमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसी प्रकार कृषि से संबंधित वस्तुओं व आवश्यक सेवाओं को जारी रखा जाएगा, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। क्योंकि किसान पकी हुई फसल को संभालने के लिए तैयारी कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने आरडब्ल्यूए और एनजीओ द्वारा किए गए सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा, इस प्रकार की संस्थाएं कोविड-19 को भगाने में लगातार सहयोग कर रही हैं और यह सराहनीय हैं।

उन्होंने कहा, जैसे देशभर में 75 जिलों को लॉकडाउन किया गया है, उसी प्रकार हमने भी राज्य के सात जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक, पंचकूला को भी लॉकडाउन किया है। यहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब काम बंद रहेंगे।

खट्टर ने इन सात जिलों के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा, 31 मार्च तक इस अनुशासन को बनाकर रखें, क्योंकि सभी संस्थान बंद रहेंगे और इसमें किसी भी प्रकार की डरने व घबराने की आवश्यकता नहीं है।