शामली : जहाँ एक तरफ देश कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है। वही गंदी मानसिकता के लोग अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहे है। शामली में एक राशन डीलर ने महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया है। आरोप है कि राशन डीलर ने राशन देने के बहाने महिला के घर में घुसकर रेप किया है और महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया है। फिलहाल पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। हालांकि पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी राशन डीलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं ।

मामला ज़िला शामली के कांधला थाना क्षेत्र के शेखजादगान मौहल्ले का हैं, जहाँ स्थानीय राशन की दुकान पर पीड़ित महिला राशन लेने पहुँची थी। जिसे स्थानीय राशन डीलर ने उसे घर पर ही राशन देने की बात कहकर वापस भेज दिया। और बाद में राशन डीलर विनोद शाम को राशन देने के बहाने महिला के घर पर पहुँच गया। वहीं घर में घुसकर आरोपी ने महिला को अकेली पाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला के मुताबिक उसका पति पंजाब में मजदूरी करता है और लॉकडाउन से पहले तनख्वाह लेने के लिए गया था। लेकिन अचानक लॉकडाउन होने से वहीं पर फसे है। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ इस घिनोनी वारदात को अंजाम दिया है। वही घटना के बाद पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई ।

पीड़ित महिला

महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विनीत जायसवाल , एसपी शामली