समाजवादी पार्टी साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 351 सीट जीतकर सत्ता में वापसी करेगी । ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये चौंकाने दावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का है । जाहिर सी बात जब अखिलेश ये दावा कर रहे हैं, एक सवाल जेहन में ये भी आता है आखिर उन्होंने ऐसा किस आधार पर कहा । तो ये भी जान लीजिए । बकौल अखिलेश दिल्ली जाते वक्त विमान में एक व्यक्ति ने उनका हाथ देखा । फिर उसके बाद कहा कि 2022 में आप 350 सीट जीतकर सरकार बनाएंगे । आप मेहनत करें ।
तो अखिलेश इसी आधार पर कह रहे हैं कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी । हाथ देखने वाली की भविष्यवाणी से उत्साहित अखिलेश तो यहां तक कह रहे हैं कि 2022 में वो 350 से एक सीट ज्यादा यानी 351 सीटें जीतेंगे । उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर वर्ष 2022 में 351 सीटें जीतेंगे । पूरे प्रदेश में सिर्फ साइकिल की लहर चलेगी ।
अखिलेश ने कहा कि अगर केंद्र सरकार जातिवार जनगणना नहीं कराती है तो वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद सपा सूबे में यह काम कराएगी. हम रास्ता निकालेंगे कि जिसकी जितनी आबादी है, उसी हिसाब से उसको हक और सम्मान मिल जाए
अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि आखिर क्या वजह है कि वह जातिवार जनगणना नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि जातिवार जनगणना से समाज की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। वह जातिवार जनगणना पर इसलिए जोर दे रहे हैं कि क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के भी भविष्य की चिंता है कि कहीं आगे चलकर वे भी नफरत का शिकार न बन जाएं।