लगातार दूसरी बार प्रदेश की सत्ता संभालने जा रहे योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व मायावती से फोन पर बात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने और राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद योगी ने व्यक्तिगत रूप से इन तीनों नेताओं को फोन करके समारोह में शामिल होने का न्योता दिया।
राजधानी के इकाना स्टेडियम में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत दिग्गज उद्योगपति और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।
भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इस सुनहरे पलों के साक्षी बनेंगे। देखने वाली बात यह होगी कि विपक्ष के बड़े नेता इस समारोह में शामिल होते हैं या नहीं।