प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। राजधानी लखनऊ मे इसकी पुख्ता व्यवस्था को लेकर शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य दोनों विभागों को लगाया गया है। पीजीआई कोरोना मरीज़ो के इलाज की ऑनलाइन ट्रेनिंग की शुरूआत करने जा रहा है। सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजो के स्टाफ की ट्रेनिंग आज से शुरू कर दी गई है। लखनऊ स्थित पीजीआई प्रदेश के 51 मेडिकल कॉलेज के कर्मियों को कोरोना से लड़ने की ट्रेनिंग देगा। जिसमें 24 सरकारी और 27 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज शामिल है।