मेरठ: ज़िले में 4 और लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेरठ में कोरोना वायरस के 4 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। ये नए मामले एक महिला और उसके 3 भाई में पाए गए हैं।
मेडिकल हॉस्पिटल मे चारो मरीज़ों को क्वारन्टीन किया गया है। खुर्जा के रहने वाले व्यक्ति में हुई थी सबसे पहले पुष्टि। उसके बाद उसकी पत्नी और तीन सालों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। नए मामले पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। इसके अलावा 50 अन्य लोग रडार पर हैं।

राजकुमार चौधरी, सीएमओ ,मेरठ

एक शख्स की लापरवाही पूरे मेरठ पर भारी पड़ रही है। महाराष्ट्र के अमरावती से 19 मार्च को मेरठ पहुचा था खुर्जा का रहने वाला ये शख्स, जिसकी जांच पॉजिटिव आई थी। मेरठ में अबतक कुल 2 दिन में 5 लोगो मे कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। डीएम ने मेरठ ने तीन घरों को सील करने का आदेश दिया है।