समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने ओपिनियन पोल्स की भविष्यवाणी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर भाजपा के विधायकों को पीटा जा रहा है और लोग खदेड़ रहे हैं। आखिर यह बात सर्वे में क्यों नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि लोग जिनके विधायकों को खदेड़ दें, वे सर्वे में आगे चल रहे हों। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि गरीब लोग हवाई चप्पल पहनकर हवाई यात्रा करेंगे। आज तो वो लोग गाड़ी भी नहीं चला पा रहे हैं। अखिलेश यादव ने अपर्णा के सवाल पर कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। हमें खुशी है कि अब भाजपा के अंदर भी निजीकरण, आरक्षण जैसे मुद्दे उठेंगे। 

मुलायम सिंह यादव के समधी और साढ़ू के भाजपा में जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वे हमारे परिवारवाद को खत्म कर रहे हैं। अपर्णा यादव के पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होने की बात पर भी अखिलेश ने खुलकर बोला। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अखिलेश ने कहा, ‘वह तो पहले से ही प्रभावित थीं। बहुत दिनों से प्रभावित थीं।’ गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के सामने किसे उतारा जाएगा। इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस बारे में पार्टी फैसला लेगी। सब  लोगों की राय लेने के बाद ही कोई नाम तय किया जाएगा। 

गोरखपुर सीट से भाजपा के विधायक रहे राधामोहन दास अग्रवाल को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वह पढ़े-लिखे नेता हैं। लेकिन हम किसी के परिवार में झगड़ा नहीं कराना चाहते। यह काम भाजपा कराती है। अखिलेश यादव ने कहा कि यदि वह सपा में आना चाहें तो उनका स्वागत है। अखिलेश यादव ने कहा कि जनता पूछेगी कि गोरखपुर में अच्छी सड़कें क्यों नहीं है। शहर में आधुनिक सुविथाएं क्यों नहीं हैं। योगी आदित्यनाथ को इन सभी बातों का जवाब देना होगा। बता दें कि अग्रवाल गोरखपुर से लंबे समय से विधायक रहे हैं, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ के उस सीट से लड़ने के फैसले के चलते उन्हें इस बार टिकट नहीं मिल पाया है।