उत्तर प्रदेश की राजधानी के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी के मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर अब बवाल शुरू हो गया है। एमपी नगर स्थित डीबी मॉल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मॉल के अंदर पहुंचकर भजन कीर्तन शुरू कर दिया और नमाज पढ़ रहे लोगों से उनकी बहस भी हुई। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मामला शांत हुआ। बता दें कि इससे पहले यूपी के लखनऊ में भी मॉल के अंदर नमाज अता करने को लेकर हंगामा हो चुका है।
10 से 12 कर्मचारी निकासी द्वार के पास अता कर रहे थे नमाज शनिवार दोपहर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पता चला है कि डीबी मॉल में काम करने वाले 10 से 12 कर्मचारी निकासी द्वार के पास नमाज पढ़ रहे हैं। इसके बाद भोपाल बजरंग दल विभाग के सह संयोजक अभिजीत सिंह राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। उन्होंने मॉल प्रबंधन के कर्मचारियों से इसकी शिकायत की। हालांकि कर्मचारियों ने मामले पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया इससे बजरंग दल के कार्यकर्ता नाराज हो गए और उनकी मॉल के कर्मचारियों से बहस हो गई। बाद में मॉल के भीतर एक निकासी द्वार के पास बैठकर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। करीब 5 घंटे तक हंगामा चलता रहा मौके पर पुलिस पहुंची और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाइश दी। इसके बाद हंगामा खत्म हुआ
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा अगर फिर मॉल में नमाज पढ़ी गई तो सुंदरकांड करेंगे बजरंग दल के विभाग संयोजक दिनेश यादव कहां कि मॉल में लंबे समय से समय नमाज पढ़ी जा रही है जिसके बारे में मॉल के अन्य कर्मचारियों ने सूचना दी थी इसी के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ता है शनिवार दोपहर मॉल पहुंचे और नमाज पढ़ने वाले लोगों का वीडियो रिकॉर्ड किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मॉल में आगे नमाज पढ़ी गई तो मॉल के सामने वे सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ करेंगे।
संस्कृति बचाओ मंच ने भी दी चेतावनी इधर संस्कृति बचाओ मंच के चंद शेखर तिवारी ने कहा कि मॉल को व्यवसायिक प्रतिष्ठान ही रहने दिया जाए धर्मस्थल बनाने का प्रयास ना करें यदि इस तरह की घटनाएं फिर होती है तो संस्कृति बचाओ मंच हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर सारे मॉल में हनुमान चालीसा का सुंदरकांड पाठ करेगा। वही डीबी मॉल के प्रशासनिक अधिकारी राहुल शर्मा ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है।