01 सितंबर: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तीन तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, यहां एक पति ने अपनी पत्नी को केवल इसलिए तलाक दे दिया कि वो शादी के बाद मोटी हो गई। महिला का कहना है कि उसका पति कहता है कि तुम मोटी हो गई, इसलिए अब तेरे साथ नहीं रहना चाहता। इतना ही नहीं, पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ आए दिन मारपीट भी करता है। जानिए क्या है पूरा मामला? यह पूरा मामला मेरठ जिले के फतहपुर इलाके का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, जाकिर कॉलोनी निवासी नजमा की शादी आठ साल पहले फतहपुर निवासी सलमान के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को एक बेटा हुआ, जो सात साल का है। पीड़ित नजमा कहना है कि उसके पति सलमान ने उसे पहले तीन बार तलाक बोलकर तलाक दिया। इतना ही नहीं, तलाक का नोटिस भी दिया है। फिर वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए मोटी हो गई, इसलिए दिया तीन तलाक पीड़ित नजमा का आरोह है कि उसके पति सलमान ने उसको तलाक सिर्फ इसलिए दिया है क्योंकि वो शादी के बाद मोटी हो गई। नजमा की मानें तो उसका पति कहता है कि तुम मोटी हो गई है, इसलिए अब मैं तुझे नहीं रखूंगा। मैं तेरे साथ नहीं रहना चाहता। हालांकि, नजमा अपने पति सलमान के साथ रहना चाहती है। इसलिए वो बुधवार 31 अगस्त को लिसाड़ी पुलिस स्टेशन पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई। एक महीने पहले पति ने निकाल दिया था घर से नजमा की मानें तो उसके पति सलमान ने उसे करीब एक महीने पर घर से निकाल दिया था। अब सलमान ने तलाक का नोटिस भेज दिया है और तलाक लेने की वजह मोटापा बताया है। वहीं, अब नजमा का कहना है कि उसका एक सात साल का बेटा भी है। अगर सलमान ने उसे छोड़ दिया तो वह क्या करेंगी? इस मामले में सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि अभी उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। अगर ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में आता है तो जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।