ओमैक्स ग्रैंड में महिला से बदसलूकी करने वाला श्रीकांत त्यागी शातिर दिमाग का है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश रही है, मगर वह अभी भी पकड़ से दूर है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रीकांत ओमैक्स सोसायटी से होंडा सिविक कार से निकला. इसके बाद रास्ते में स्कॉर्पियो में सवार हो गया. होंडा सिविक लेकर ड्राइवर लौट आया. आगे चलकर श्रीकांत त्यागी ने स्कॉर्पियो भी छोड़ दी. चौराहों पर खंगाले गए फुटेज में स्कॉर्पियो वापस आती दिखी. वहीं तीसरी कार ऐसी जगह बदली, जहां पर कैमरे नहीं थे. ऐसे में श्रीकांत त्यागी कौन सी कार से फरार है.
इस बीच श्रीकांत त्यागी की वह कार भी बरामद हो गई है जिसे आखिरी बार उसने इस्तेमाल की थी. हापुड़ टोल प्लाजा से पुलिस ने कार बरामद कर ली है. पुलिस को जो अब तक जानकारी मिली है श्रीकांत त्यागी उत्तराखंड में हो सकता है. हरिद्वार के बाद उसकी लास्ट लोकेशन ऋषिकेश में मिली, उसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया. पुलिस की सात टीमें उत्तराखंड में दबिश दे रही हैं. रात भर छापामारी चली. पुलिस श्रीकांत के संभावित रूटों पर कड़ी से कड़ी जोड़कर उस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
40 टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दे रहीं दबिश
मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस, एसटीएफ और एसओजी की 40 टीमें अलग-अलग जिलों में दबिश दे रही हैं. मेरठ, सहारनपुर, नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ और उत्तराखंड में छापेमारी चल रही है. इस बीच यह भी खबर आ रही है कि श्रीकांत शर्मा कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. लिहाजा दिल्ली के सूरजपुर कोर्ट में सादी वर्दी में पुलिस वाले तैनात नजर आ रहे हैं.
ढहाया गया श्रीकांत त्यागी का अवैध निर्माण
इस बीच श्रीकांत शर्मा पर दबाव बढ़ाते हुए नोएडा अथॉरिटी ने ओमैक्स सोसाइटी में फ्लैट के पीछे बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से धवस्त कर दिया गया है. इतना ही नहीं उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए संपत्ति को कुर्क की तयारी की जा रही है. उधर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि योगी सरकार में अपराधी कोई भी हो योगी सरकार में बख्शा नहीं जाएगा.