• उत्तर कोरिया के तानाशाह की नहीं हुई मौत
  • ‘जिंदा है’ किम जोंग उन
  • पूरी तरह से ठीक हैं किम

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मौत नहीं हुई है । वो जिंदा और सही सलामत है । ये दावा दक्षिण कोरिया के दो अखबारों का है । हालांकि इससे पहले आपने सुना होगा कि किम जोंग उन की मौत हो गई है तो कुछ का दावा वो कोमा में चला गया है । लेकिन अब दक्षिण कोरिया के दो अखबारों ने दावा किया है कि किम जोंग उन पूरी तरह से ठीक हैं और वो कोरोना वायरस के डर से घर में छुपे हैं ।

कोरोना से डरा उत्तर कोरिया का तानाशाह !

दक्षिण कोरिया के अखबार जून्गअंग लबो ने चीन के हवाले से खबर दी है कि किम जोंग इसलिए बाहर नहीं आ रहे हैं क्योंकि उनका बॉडीगार्ड कोरोना संक्रमण का संदिग्ध पाया गया है । दक्षिण कोरिया के एक और अखबार ने दावा किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए किम जोंग प्योंगयांग से बाहर वॉनसन के एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं ।

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि किम के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं । कहा जा रहा है कि किम को 15 से 20 अप्रैल के बीच पैदल चलते हुए भी देखा गया ।

नॉर्थ कोरिया के सरकारी अखबार ने कहा शुक्रिया

इस बीच नॉर्थ कोरिया के सरकारी अखबार ने कहा कि किम जोंग ने बिल्डर्स को शुक्रिया कहने के लिए मैसेज भेजा है । ये बिल्डर नॉर्थ कोरिया में टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए वॉनसैन में समुद्र के तट पर रिजॉर्ट बना रहा है । बता दें कि पिछले हफ्ते इसी शहर के पास सैटेलाइट के जरिए किम जोंग की ट्रेन देखी गई थी ।