आगरा : केरल दिल्ली और लखनऊ के बाद अब आगरा में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के पाए जाने से हड़कंप मच गया है, आज सुबह ही कोरोना वायरस के डर से नोएडा का एक स्कूल बंद किया गया तो वहीं कोरोना वायरस (कोविड-19) के 6 और संदिग्ध मामले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आने के बाद भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं।

आपको बता दें आगरा में कोरोना वायरस को लेकर 13 लोगो के सैंपल लिए गए थे, इन 13 लोगो के सैंपल लखनऊ भेजे गए जिनको बाद में लखनऊ से क्रॉस चेकिंग के लिए पुणे भेजा गया | जिनमे से 6 मरीज कोरोना वायरस के हाइली सस्पेक्टेड पाए गए

सरकार के एक बयान के अनुसार, “हाई वायरल के 6 मामले आगरा में सैंपल जांच के दौरान पाए गए। ये लोग कल नई दिल्ली में पाए गए कोविड-19 के मरीज के संपर्क में आए थे। इन लोगों को अलग स्थान पर रखा गया है। इनके नमूने पुणे स्थित एनआईवी भेज दिए गए हैं।”

बयान के अनुसार, “इन छह लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) नेटवर्क से लगाया जा रहा है।”

कोविड-19 के दो मामले सोमवार को पाए गए, जिनमें एक राष्ट्रीय राजधानी तथा दूसरा मामला तेलंगाना में पाया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए आज दो ट्वीट कर लोगो को जागरूक करते हुए लिखा घबराने की कोई बात नहीं है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कोविड-19 का एक पॉजिटिव मामला नई दिल्ली में पाया गया है और एक मामला तेलंगाना में पाया गया है।”

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में जो व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, वह इटली की यात्रा करके आया है, वहीं तेलंगाना वाला व्यक्ति दुबई से आया था।

देश में इससे पहले कोरोनावायरस के तीन मामले केरल में पाए गए थे, लेकिन इस बीमारी से ठीक होने के बाद सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।