O P Rajbhar ने Akhilesh Yadav को बता दी Swami Prasad Maurya की ओर से लिखी गई चिट्ठी का सच | UP News
O P Rajbhar ने Akhilesh Yadav को बता दी Swami Prasad Maurya की ओर से लिखी गई चिट्ठी का सच | UP News

स्वामी प्रसाद मौर्य ने जब अखिलेश को भेजा इस्तीफा… तो अखिलेश ने ऐसी क्या बात कही… जिसे स्वामी सुनेंगे तो यही कहेंगे जल्दबाजी कर दी
पल्लवी पटेल ने अखिलेश के PDA फॉर्मूला पर जब उठाया सवाल… तो अखिलेश ने पल्लवी को दिया ऐसा संकेत… सुनेंगी तो अखिलेश के फैसले पर सवाल उठाने पर करेंगी अफसोस
स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल अब कही नहीं हैं जानेवाले… अखिलेश से दोनों को मिला बड़ा आश्वासन… दोनों के चेहरे तो जरूर खिले होंगे

राजनीति में सब्र की जरूरत होती है… लेकिन कभी कभी मंझे हुए नेता भी जब बेसब्र हो जाते हैं… ऐसी स्थिति में वो अपनी फजीहत तो कराते ही… अपने साथ जिस पार्टी में रहते हैं… या फिर जिसके साथ दोस्ती करते हैं… उसकी विचारधारा की किरकिरी करा देते हैं… और राजनीति में एक समझदार नेता ऐसा होते हैं… जो टेंशन वाली स्थिति में भी मामले को शेटल कर देते हैं… अब देखिए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल अचानक से एग्रेसिव मोड आए… स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा नेताओं की ओर से उनके बयान को निजी बयान कहने पर आपत्ति जताई थी… विरोध जताने के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया… अब इसी से जुड़ा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो अखिलेश ने जो जवाब उसे सुनेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य यही कहेंगे उन्होंने जो किया वो जल्दबाजी में कर दिया… ऐसा तो हमे नहीं करना चाहिए था… वही पल्लवी पटेल की ओर से उठाए गए वो सवाल… जो राज्यसभा चुनाव में उतारे तीन उम्मीदवारों के चयन पर था… जिसके बाद पल्लवी ने अखिलेश की ओर से पीडीए के नारे पर सवाल उठाय़ा था… अब अखिलेश ने पल्लवी को अपनी ओर से ऐसा संदेश भेजा कि पल्लवी सुनेंगी तो खुद के दिए बयान पर अफसोस करेंगी… सोचेंगी जल्दीबाजी में ऐसे निष्कर्ष पर पहुंच गई… आप भी सुनिए अखिलेश ने स्वामी से लेकर पल्लवी को पटेल को क्या आश्वासन दिया…

अखिलेश कह रहे हैं… स्वामी प्रसाद मौर्य की जो भी दिक्कते हैं… उनसे बात करके सुलझा लिए जाएंगे… वही पल्लवी को कह रहे हैं… पीडीए की लड़ाई बड़ी है… इसमे सबका साथ लेना जरूरी है… राज्यसभा और एमएलसी के और भी चुनाव होंगे… पीडीए से आने वाले जो छूटे उन्हें जगह दी जाएगी… आपको बता दें सियासी गलियारे में चर्चा थी कि पल्लवी पटेल राज्यसभा चुनाव में तीन सपा उम्मीदवारों की लिस्ट में अपनी मां कृष्णा पटेल के नाम नहीं होने की वजह से नाराज थी… अब जबकि अखिलेश की ओर से आश्वासन मिला… पीडीए को सम्मान मिलेगा…जाहिर सी बात अब पल्लवी पटेल का गुस्सा शांत तो हुआ होगा…