प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कोरोना वायरस को लेकर जानकारी दी. पीएम ने कहा कि ऐसे वक्त में घबराने की जरूरत नहीं है.
चीन में दहशत फैला रहे कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी हैं | दिल्ली में जिस शख्स को कोरोना वायरस था, अब उसकी वजह से नोएडा और आगरा में इसके होने का खतरा बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर बड़ी बैठक की. पीएम ने साथ ही ट्वीट कर देशवासियों को भरोसा दिलाया कि घबराने की जरूरत नहीं है, बस कुछ सावधानी रखने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों का उन्होंने रिव्यू किया है. कई मंत्रालय और राज्य इस मसले पर एक साथ काम कर रहे हैं, भारत आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और सभी मेडिकल जांच की जा रही है.’
पीएम मोदी ने लिखा कि घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमें इससे लड़ने के लिए एक साथ काम करना होगा, कुछ अहम कदम सभी को उठाने होंगे जिससे सावधानी बरती जाए.

- पीएम मोदी ने अपने इस ट्वीट में कुछ सावधानी रखने के सुझाव दिए
- बार-बार हाथ धोने की जरूरत है.
- सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचना चाहिए.
- आंख-नाक-मुंह को ना छुएं.
- बुखार-खांसी-सांस लेने में तकलीफ हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें.