यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की उस मांग पर करारा जवाब दिया है जो उन्होंने चिट्ठी लिखकर सीएम योगी से की थी। ब सोच रहे होंगे आखिर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से क्या अपील की थी? प्रियंका ने सीएम योगी से यही अपील की थी कि गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर से एक हजार बस चलाने की कांग्रेस को योगी सरकार इजाजत दें । सीएम योगी के मुताबिक कांग्रेस से इस संबंध में कोई सूची नहीं मिली है ।
सीएम योगी ने एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस से एक हजार बसों की सूची मांगी गई है लेकिन अभी तक कोई सूची नहीं मिली है । उन्होंने कांग्रेस नेताओं को ओछी राजनीति नहीं करने की नसीहत दी ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औरैया की घटना में एक ट्रक पंजाब से आया और दूसरा राजस्थान से, दोनों ट्रकों से बिहार और झारखंड के लिए ले जाने के लिए सभी प्रवासी कामगारों और श्रमिकों से भारी पैसा वसूला गया, तब क्या कर रहे थे कांग्रेस आलाकमान ? उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का शर्मनाक चेहरा है प्रवासी मजदूरों का मजाक बनाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व की वो निंदा करते हैं । कांग्रेस पर ये कहावत साबित होती है जिसमें कहा गया सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली !