रियंका गांधी के इस अवतार को देखिए… सक्रिय राजनीति में आई प्रियंका कितनी बदल गई है… वो मुस्कुराहट जो कभी उनके चेहरे की शोभा बढ़ाती थी… आज हवा हवाई है… गुस्से का स्टेट्स उन पर हावी है… जनता के बीच भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सबसे बड़ी दुश्मन स्मृति ईरानी पर आग उगल रही है… जिस अमेठी में पिछड़ेपन के नाम पर बीजेपी की स्मृति लोगों के बीच जाकर वोट मांग रही है… अबकी बार राहुल से ज्यादा उनपर भरोसा करने की अपील कर रही है…उसी स्मृति को प्रियंका भाई के लिए… परिवार के लिए निशाने पर ले रही है… जनता के बीच डंके के साथ कह रही है… अमेठी के यूथ को अपने दादा, परदादा और पिता पूछने की नसीहत दे रही है… पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए उनके दिलों में क्या अहमियत थी… ये पूछने की सलाह दे दी… राजीव ने अमेठी का विकास किया… ये बताने की कोशिश की… राहुल विकास नहीं कर पाए… इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है…और वार स्मृति ईरानी पर कर रही है…

कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका गांधी के वार पर अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने पलटवार किया… कहा- जिंदगी भर एक्टिंग मैंने की… और नाटक प्रियंका कर रही है….

कुल मिलाकर प्रियंका, राहुल गांधी के लिए अमेठी और रायबरेली की जनता के लिए अपमान, आत्म सम्मान और फिर अपमान लेकर आयी… तो स्मृति ईरानी राहुल की तरह प्रियंका को भी अपने लपेटे में लेने से चूकती नजर नहीं आ रही है…