आज़मगढ़: जनपद आजमगढ़ के 487 गांवों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में बाहर से आए लोगों के क्वॉरेंटाइन होने के दौरान बाहर घूमने की शिकायत पर प्रशासन ने लगभग 4 दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही उनको पुनः सख्ती के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर में वापस डालने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के कई क्वॉरेंटाईन सेंटरों में ये शिकायत मिल रही थी कि बाहरी प्रांतों जैसे दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, सूरत सहित अन्य स्थानों से आये लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकल कर घूम रहे हैं। जिसे लेकर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए गये। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी तहसीलों से करीब 45 लोगों के खिलाफ क्वॉरेंटाईन सेंटरों से बाहर निकलने पर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना समय पूरा हुए सेंटर से बाहर ना निकले।
नागेंद्र प्रसाद सिंह,जिलाधिकारी