Rahul Gandhi अब Narendra Modi से जरूर डरेंगे !… चले थे मोदी से टकराने… अब क्यों करने लगे न्याय-अन्याय की बात….

राहुल सोच में… अरे ये क्या हो गया… सोचा था क्या हो गया ?
चले थे मोदी से टकराने… जमीन पर खड़ी जनता से खतरा मोल ले लिया !
राहुल जो मोदी के बारे कभी कहा था… जिसे राहुल शायद भूल गए होंगे… उसी की जद में राहुल आ गए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का किसी मुद्दे पर बोलना… फिर उसमें फंस जाना एक आदत हो गयी है… ये हम यूं ही नहीं कह रहे हैं… क्योंकि कई मामले ऐसे आए जिसमे वो बुरी तरह से फंसे हैं… लेकिन इस बार तो राहुल फंसने से दो कदम आगे बढ़ गए… पीएम मोदी को लपटने के चक्कर में राहुल को जवाब मिला है… जवाब करारा है… मोदी के खिलाफ अपने शब्दों की गरिमा को स्तरहीन बनाने का प्रयास कभी राहुल ने किया था… एक तरह से मोदी की कार्यशैली को घेरा था… लेकिन उससे घेरने के चक्कर में अपशब्दों की भंवर जाल में फंस गए… ऐसे फंसे कि बोलने से पहले सोचेंगे तो जरूर… किसी के बारे में क्या कह रहे हैं… जो कह रहे हैं… उसके क्या परिणाम होंगे… वो पक्ष में जाएगा… या विपक्ष में… राहुल बोलने से पहले इतना सोचेंगे तो जरूर… अब राहुल ये तो जरूर कहेंगे… रुको… ठहरो… समझने दो… क्या बोलना है.,, उसके क्या परिणाम होंगे… सोचने दो… अब शायद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ऐसा ही कहेंगे… कांग्रेस के कार्यकर्ता से लेकर आला अधिकारी यही करेंगे… क्योंकि इधर से वो बहुत कुछ ऐसे बोल दे रहे हैं… जो शब्दों की मर्यादा से ऊपर की ओर रुख कर जाता है…. शब्दों से बनी दीवार टूटकर बिखर जाते हैं… वो बोलते जाते हैं… गुस्सा दिखाने के चक्कर में एक से बढ़कर एक ऐसे शब्दों को अपनी पोटली से निकालते हैं… जिसे पोटली के अंदर ही रहना चाहिए… राहुल के साथ जो हुआ है… उसके बाद राहुल समेत कांग्रेस ये तो जरूर सोच रहे होंगे… सोचा था क्या… क्या हो गया…
पीएम मोदी के खिलाफ बोलने के क्रम में ऐसा बहुत कुछ बोल देते हैं… कि राहुल के समर्थक तालियां पीटते हैं… और विरोधी आगबबूला हो जाते हैं… राहुल के समर्थक कहते नहीं कहते हैं… वाह ! राहुल जी आपने क्या खूब बात कही… वाह ! राहुल जी आपने मोदी जी को गजब तरीके से घेरा…. राहुल सुनेते होंगे… तो सोचते इस बार तो हमने कमाल कर दिया… अगली बार नया बोलेंगे…. लेकिन ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग अलग तरीके से व्याख्या करने वाले राहुल गांधी का कॉन्फिडेंस अब डिफेंसिव मोड में हैं… पीएम मोदी से सियासी जमीन पर पिछड़ने वाले राहुल अब कानूनी दावपेंच पर भी मात खा गए… मोदी से टक्कराने के चक्कर कोर्ट ने गांधी परिवार की सियासी विरासत के उत्तराधिकारी राहुल गांधी को दोषी करार दिया है… दो साल की सजा सुनाई हैं… राहुल को सजा मिली है… अब अगर आप सोच रहे होंगे… हो ना हो राहुल को ये सजा विदेश जमीन पर बोल के लिए मिले होंगे… लंदन में राहुल गांधी ने कहा था… भारत का लोकतंत्र खतरे में हैं… अमेरिका और यूरोपियों देशों को हस्तक्षेप करना चाहिए… अब आप सोच रहे होंगे… इसी को लेकर कोर्ट ने राहुल को दोषी करार दिया है… तो बिलकुल ही गलत हैं…

क्योंकि राहुल को सजा मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर मिली है… गुजरात के सूरत के कोर्ट ने 23 मार्च 2023 को राहुल गांधी को दोषी करार दिया है…. कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है… हालांकि राहुल को सजा के ऐलान के बाद राहुल गांधी को बेल भी मिल गई है….पिछले चार साल से राहुल गांधी पर मानहानि का केस चल रहा था… इससे पहले 17 मार्च को कोर्ट ने इस मामले में सभी दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था…और अब राहुल को कोर्ट ने सजा सुनाई. हालांकि जमानत याचिका पर कोर्ट ने राहुल को 30 दिन की बेल मंजूर की है…
अब जान लीजिए क्या है मामला… दरअसल 13 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि

नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?

राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था…बहरहाल फैसले से पहले एक ट्वीट में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ‘बीजेपी की तानाशाही’ के आगे नहीं झुकेगी. उन्होंने राहुल गांधी के स्वागत के लिए सूरत के लोगों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की….पिछली सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता बीजेपी विधायक के वकील ने कोर्ट में बताया-

गांधी के कोलार भाषण वाली सीडी और पेन ड्राइव से साबित होता है कि कांग्रेस सांसद ने वास्तव में मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी. उनके बयानों ने समुदाय को बदनाम किया

तब राहुल गांधी के वकील ने कहा था-ये पूरी कार्यवाही ही त्रुटिपूर्ण है क्योंकि CrPC की धारा 202 के तहत निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था. इस मामले में शिकायतकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी को होना चाहिए था ना कि विधायक पूर्णेश मोदी को क्योंकि राहुल गांधी के भाषण में मुख्य लक्ष्य पीएम मोदी थे….बहरहाल राहुल गांधी को कोर्ट की ओर से सजा मिल गई है… और झट से बेल भी मिल गई…इस केस में राहुल गांधी पर IPC की धारा 504 लगाई गई थी. इस धारा के तहत उन्हें दोषी करार दिया गया है… इस मामले में दोषी को दो साल की जेल या जुर्माना या दोनों एक साथ झेलने की सजा हो सकती है…
ऐसे में अब क्या करेंगे राहुल… क्या ये सजा एक तरह से राहुल गांधी के लिए संकेत हैं… ये बताने का प्रयास है… नेता सार्वजनिक जीवन को जीते हैं… इसलिए जब लोगों के बीच जब वो शब्दों के प्रवाह को रफ्तार दें… तो सोचे समझे और फिर बोले…