RCB का एक धाकड़ IPL के इस सीजन में नहीं खेल पाएगा… कभी वो घोड़ी चढ़ने को थे तैयार… बुक हो चुका था होटल… एक कॉल आया… उस खिलाड़ी ने टाल दी थी शादी…
घोड़ी चढ़ने को वो थे तैयार… बुक हो चुका था होटल… एक कॉल आया… उस खिलाड़ी ने एक बड़ा फैसला किया
फोन कॉल में पूछा गया क्या आप बोल रहे हैं… उस क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा- जी हां मैं ही हूं…
उधर से जवाब आया- आपका हमारी टीम RCB में सेलेक्शन हुआ है… आपको आज ही आना है…
तब उस क्रिकेटर ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ा फैसला किया… सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे…
भारत की जमीन पर जबसे क्रिकेट का ये महागेम शुरू हुआ… तब से छोटे-छोटे शहरों के क्रिकेटरों के सपने उड़ान भरने लगे… वो रात दिन एक कर नेट पर पसीना बहाते हैं… इस आस एक ना एक दिन उसकी क्षमता पहचानी जाएगी… उसका सेलेक्शन कभी ना कभी इंडियन प्रीमियर लीग में हो ही जाएगा… और ऐसा हो भी रहा है… IPL छोटे शहरों में क्रिकेट को जी जान से जीने वाले खिलाड़ियों के सपनों को पंख दे दिया है… एक ऐसा ही खिलाड़ी है… जिसने आईपीएल खेलने के लिए वो किया… जिसे करने की हिम्मत बहुत ही कम लोगों में होता है… उस क्रिकेटर की एक नई जिंदगी शुरुआत होने वाली होती है… उसके चेहरे पर खुशी कभी इधर कभी कभी उधर जाकर जिंदगी को रोशन कर रही थी… उसने बाकयादा अपनी नई जिंदगी कैसे रास्ता देना है… उसका रोडमैंप तैयार कर लिया था… उसकी जिंदगी में वो दिन आया… वो एंट्री करने वाला ही था… नई जिंदगी में वो क्रिकेटर एंट्री करने वाला ही था… घोड़ी चढ़ने को वो तैयार था… होटल बुक हो चुका था … एक एक कॉल आया… फोन कॉल में पूछा गया क्या आप रजत पाटिदार बोल रहे हैं… रजत पाटीदार ने कहा- जी हां मैं ही हूं… उधर से जवाब आया- आपका हमारी टीम RCB में सेलेक्शन हुआ है… आपको आज ही आना है…फिर रजत पाटीदार ने एक बड़ा फैसला लिया… सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे…पुरानी कहानी क्या है बताएंगे… लेकिन अगर रजत पाटीदार के फैन्स हैं तो आपको बुरा लगेगा… रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं,,, उनके पैर में चोट है…लेकिन टूर्नामेंट का पिछला सीजन उनके लिए फिल्मी कहानी की तरह था…
रजत पाटीदार ने पिछले आईपीएल सीजन में आठ मैच में दो अर्धशतक से 55.50 के औसत से 333 रन बनाया था… 29 साल के पाटीदार पिछले साल आरसीबी के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे… उन्होंने क्वालीफायर एक में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था…रजत पाटीदार को आईपीएल 2022 से पहले नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था… उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था… लुवनिथ सिसोदिया के चोटिल होने पर आरसीबी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था… इसके बाद प्लेइंग इलेवन में भी रजत को खेलने का मौका मिला… सीजन में सिर्फ 8 मैच खेलने के बाद भी सिर्फ फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने उनसे ज्यादा रन बनाए थे…लेकिन दोनों का औसत और स्ट्राइक रेट पाटीदार से काफी कम था…
फरवरी में आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद पाटीदार मई में शादी करने का प्लान कर लिया था… रजत के पिता मनोहर पाटीदार ने सीजन में उनकी शतकीय पारी के बाद बताया था कि 9 मई को रजत की शादी थी… ये एक छोटा सा समारोह था और उन्होंने इंदौर में भी एक होटल बुक किया था… लेकिन आईपीएल से कॉल आया और उन्होंने अपनी शादी टाल दी थी…आईपीएल के बाद उन्हें मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले खेलने थे… फाइनल में शतक लगाकर रजत पाटीदार ने अपनी टीम को भी चैंपियन बनाया… इसके बाद जुलाई में रजत पाटीदार ने शादी की थी… लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में भी शामिल किया गया… लेकिन अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है…