Samajwadi Party के एक ‘अधिकारी’ ने ब्राह्मणों-यादवों के बीच लड़ाई कराई, ना तो Suryakumar Yadav ऐसा चाहते होंगे… ना ही Akhilesh Yadav
ब्राह्मणों के खिलाफ सपा के किसी ‘अधिकारी’ ने कह दी बड़ी बात.. ब्राह्मण की ओर से आ गया करारा जवाब
सूर्यकुमार यादव पर एक ब्राह्मण ने हेडिंग बनाई…हेंडिंग में जो बात थी…अंदर कुछ और ही लिखा नजर आया
सपा के उस ‘अधिकारी’ ने तिल का ताड़ बनाया… ब्राह्मण और यादव के बीच लड़ाई का कर दिया रास्ता तैयार
अखिलेश सुनेंगे-देखेंगे तो यहीं कहेंगे… बड़ी मेहनत से अपनी पैठ बना रहे हैं… आप उसपर पानी फेर रहे हैं !
IPL में हर मैच नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस को पीना होगा कड़वा घूंट… सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान..ये उस अखबार का हेडिंग है… इस खबर को लिखने वाला पत्रकार एक ब्राह्मण है… लेकिन जो खबर थी… उसमें निशाने पर सूर्यकुमार यादव कही नहीं थे… लेकिन सपा ने इसे मुद्दा बना लिया… ब्राह्मणों के खिलाफ पिछड़े समाज को एकजुट करने का रास्ता अपना लिया… ब्राह्मणों पर ऐसी बात कह दी… जिसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सुनेंगे… तो कहेंगे… ये क्या कर दिया… ये कैसी बात लिख दी… किसकी इजाजत से लिखी गई… जिसने ये बात कही यकीन मानिए… अखिलेश उसकी खबर तो जरूर लेंगे…मिस्टर 360 के नाम पर ब्राह्मण और यादव के बीच लड़ाई कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई तो जरूर करेंगे…
सपा मीडिया सेल की ओर जो कहा उसे जानेंगे तो यही कहेंगे… कहा की बात किस बात से कनेक्शन कर दिया… जो ना करना था… वही कर दिया… सपा मीडिया सेल की ओर से एक ट्वीट किया गया… लिखा गया…
जातिवाद क्या होता है देखिए…रोहित “शर्मा” के चोटिल हो जाने पर
कप्तानी से हटने पर सूर्य कुमार “यादव” के कप्तान बनने से देवेंद्र
“पांडे” जी को बड़ी तकलीफ है ,चाहें सूर्य कुमार यादव जितने भी
अच्छे खिलाड़ी हों ?…इसी को आधुनिक शास्त्र में जातिवाद कहा गया है
इसके बाद एक और ट्वीट किया गया…लिखा
भाजपा ने दलित ओबीसी के दम पर ही सत्ता कब्जाई और उच्च जातिवादी
तत्वों ने संस्थानों में कब्जा जमवाया संस्थानों में कब्जे के बाद से भाजपा
और सामंतवादी और उच्च जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त लोग अपना
जातिवाद का नंगा नाच रहे हैं और दलित ओबीसी के अधिकार मारे जा रहे हैं…
ये क्या बात हुई… क्या ये पूरे ब्राह्मण समाज को अपने निशाने पर लेने का प्रयास नहीं है… सोशल मीडिया पर सर्वण समाज के यूजर की ओर से प्रतिक्रिया आयी… एक यूजर ने लिखा…
राजनीति में इतने भी अंधे मत हो तुम्हें पता होना चाहिए हर एक पत्रकार हैडलाइन को ऐसे लिखता है कि लोग वेबसाइट पर स्विच करें हेड लाइन और ऑथर के आधार पर अगर तुमने जातिवाद देखा है तो सचमुच तुम्हें अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए
— Anuj Kumar Bajpai (@AnujBajpai_) March 30, 2023
राजनीति में इतने भी अंधे मत हो तुम्हें पता होना चाहिए हर एक
पत्रकार हैडलाइन को ऐसे लिखता है कि लोग वेबसाइट पर स्विच
करें हेड लाइन और ऑथर के आधार पर अगर तुमने जातिवाद देखा
है तो सचमुच तुम्हें अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए
ठाकुर बनिया तो आपको वोट दे ही नहीं रहे। जो कुछ भी ब्राम्हण दे रहे थे अब इन कर्मों से वो भी नहीं देंगे,, रही ओबीसी की तो यादव, और 50% जाट छोड़ कर सब ओबीसी बीजेपी को वोट दे रहें हैं । sc में जाटवों को छोड़ कर सब दे रहे हैं, तभी आपकी पार्टी का ग्राफ नीचे जा रहा है।
— Bindesh Brijwasi (@BindeshBrijwasi) March 30, 2023
ठाकुर बनिया तो आपको वोट दे ही नहीं रहे। जो कुछ भी ब्राम्हण दे रहे थे
अब इन कर्मों से वो भी नहीं देंगे,, रही ओबीसी की तो यादव, और 50%
जाट छोड़ कर सब ओबीसी बीजेपी को वोट दे रहें हैं । sc में जाटवों को
छोड़ कर सब दे रहे हैं, तभी आपकी पार्टी का ग्राफ नीचे जा रहा है।
और एक यूजर ने लिखा…
क्यू ऐसी वैसे बातों पर ध्यान देते हो भाई किसी लोकल आदमी ने लिख दिया और आपने मान लिया सच में भारतीय राजनीत की दशा और दिशा दोनो बदल गई पता नही आगे क्या होगा …कोई भी हो कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम का उस पर गर्व ही होता है। सूर्य कुमार यादव जी को बहुत बहुत बधाई🎉🎉
— Umakant Mishra (@uk3269706) March 30, 2023
क्यू ऐसी वैसे बातों पर ध्यान देते हो भाई किसी लोकल आदमी ने लिख दिया
और आपने मान लिया सच में भारतीय राजनीत की दशा और दिशा दोनो बदल
गई पता नही आगे क्या होगा …कोई भी हो कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम का
उस पर गर्व ही होता है। सूर्य कुमार यादव जी को बहुत बहुत बधाई
दरअसल अब समझिए जिसने भी लिखा ये क्यों लिखा… इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद टीम इंडिया का पैक शेड्यूल रहने वाला है… जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी… फिर एशिया कप होना… और अक्टूबर नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है…इसलिए उसने मुंबई इंडियंस के लिए लिखा… अब मुंबई इंडियंस कड़वी घूंट पी सकती है। कप्तान रोहित शर्मा कुछ मुकाबलों से बाहर बैठ सकते हैं… रोहित शर्मा अभी टीम इंडिया के कप्तान हैं… अक्सर घायल रहते हैं… कहा जा रहा चोटिल होने से बचने के लिए रोहित शर्मा ipl के कुछ मैच नहीं खेलेंगे… रोहित शर्मा इस आईपीएल में मुकाबलों का चुनाव करेंगे कि वह कौन सा मैच खेलेंगे और कौन सा नहीं… इस दौरान टी20 के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे…हालांकि, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ बने रहेंगे और डगआउट से सूर्यकुमार यादव को गाइड करते रहेंगे…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वो आईपीएल में अपने फ्रेंचाइजी के लिए खेलते वक्त नेशनल ड्यूटी के लिए फिट रहने के लिए अपना ध्यान रखें….