संभल, 27 जनवरी : उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहें , संभल जिले के बहजोई में रविवार को पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पहने दो पुरुषों के दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है दोनों वर्दीधारी कार से आए और जबरन लड़कियों के घर में घुस गए। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों पर शराब के नशे में गलत आचरण करने का आरोप लगाया और फिर दोनों बहनों से पुलिस थाने चलने के लिए कहा। फिर वे बहनों को पास के जंगल में ले गए और बारी-बारी से उनके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए।
कुछ समय बाद बहनों ने घर लौटकर परिवार को आपबीती सुनाई। बेटियों की आपबीती सुन परिजन बहजोई पुलिस थाने गए, जहां उन्हें बताया गया कि उनके घर पर किसी पुलिस कांस्टेबल को नहीं भेजा गया था।
पुलिस ने बताया है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है क्यूंकि महिलाओं के प्रति अपराध योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं