एक ही दिन में उत्तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत से हड़कंप मच गया है, आज सुबह बस्ती के रहने वाले 25 वर्ष के मरीज की मौत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई।

मेरठ में हुई कोरोना से यूपी की दूसरी मौत

मेरठ में कोरोना वायरस से 72 वर्ष के बुजुर्ग की मौत की पुष्टि हुई है। आपको बता दें मृतक 19 मार्च को महाराष्ट्र के अमरावती से मेरठ आये अपने कोरोना पॉजिटिव दामाद के संपर्क में आया था।

मृतक का दामाद अमरावती से लौटा था, बुलन्दशहर के बाद मेरठ आया, मेरठ में मृतक के दामाद की वजह से कई लोगों को कोरोना संक्रमण फैला है।

मेरठ मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने UP.news को बताया रात 1 बजे से संक्रमित मरीज ऑक्सीजन पर था। बुधवार, 1 अप्रैल सुबह 8 बजे से मरीज की हालत और ज्यादा बिगड़नी शुरू हुई और 11 बजे के करीब कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने अंतिम सांस ली ।

गौतलब है मेरठ में जिस मरीज की मौत हुई, वह शुगर (मधुमय) का मरीज भी था आपको बता दें बुजुर्गों और मधुमय के मरीजों के लिए कोरोना वायरस ज्यादा खतरनाक बताया गया है।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 110 हो चुकी है वहीं 2 मौत की रिपोर्ट है।