उत्तर प्रदेश के मैनपुरी ज‍िले में कोरोना संक्रमण को लेकर डराने वाला मामला सामने आया है। ज‍िले में आगरा रोड स्‍थ‍ित सैन‍िक स्‍कूल में पांच बच्‍चे कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। इस पर विद्यालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल ज‍िला प्रशासन ने फोकस अभ‍ियान के तहत कुल 90 बच्‍चों की कोरोना जांच कराई थी। इसमें पांच बच्‍चे संक्रमित पाए गए हैं।

जानकारी के मुताब‍िक, मैनपुरी ज‍िला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ज‍िले के स्‍कूलों में फोकस अभ‍ियान चलाया था। इस अभियान के तहत सैन‍िक स्कूल में कुल 90 बच्चों की जांच कराई गई थी। इसमें 85 की रिपोर्ट निगेटिव मिली। वहीं पांच बच्चे कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए। जांच टीम की रिपोर्ट पर सीएमओ ने एक और जांच टीम स्कूल में भेजी और सभी 90 बच्चों की एंटीजिन टेस्ट कराया गया। इसमें 85 बच्चे निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव निकले पांचों बच्चों को स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन रूम में रखा गया है। पॉजिटिव मिले बच्चों में तीन आगरा ज‍िले, एक मैनपुरी के औंछा क्षेत्र और एक चंदौली ज‍िले का रहने वाला है। बच्चों के घरवालों को यह जानकारी दे दी गई है।

पूरे स्कूल की होगी जांच
पांच बच्चों के पॉजिटिव मिलने से स्कूल में हड़कंप की स्थित है। स्कूल के स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है। कोरोना मुक्त हो चुके मैनपुरी ज‍िले में लंबे समय बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है।