बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली में तैनात एक सिपाही द्वारा बालू भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ने के बदले एक युवक की 12 हजार रुपये में स्कूटी कथित रूप से गिरवी कर देने का मामला सामने आया है।

मुगौरा गांव के पीड़ित युवक देवा यादव ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि मंगलवार को गांव का ग्राम प्रधान देवस्थान शितलाहाई दाई के चबूतरे का निर्माण कराने के लिए उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बागै नदी से एक चक्कर बालू डलवा रहा था, उसी समय नरैनी कोतवाली में तैनात सिपाही धर्मेंद्र वहां पहुंच गया और बालू भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़कर नरैनी कस्बे के मोतियारी मोड़ तक ले गया। युवक ने आरोप लगाया कि यहां कुछ लोगों की मध्यस्तता से ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ने के बदले 12 हजार रुपये देने की सौदेबाजी तय हुई, लेकिन उसके पास रुपये नहीं थे तो सिपाही ने खुद स्कूटी लेकर बेलापुरवा के इंद्रपाल कोरी के यहां उसे गिरवी कर दी है।

इंद्रपाल के बेटे दीपू ने बताया कि सिपाही खुद स्कूटी लेकर उसके पिता के पास आया था और उसके सामने ही पिता से स्कूटी गिरवी कर 12 हजार रुपये ले गया है और कहा कि जब देवा तुम्हे 12 हजार रुपये दे दे तो उसकी स्कूटी वापस दे देना।

इस संबंध में जब नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गिरीन्द्र सिंह से बुधवार को पूछा गया तो उन्होंने आईएएनएस से कहा, मामले की जानकारी नहीं है, जांच करवाने में आरोप सच पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।