Yogesh Maurya Facebook Account Hack: उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं. हैकिंग से कभी ऑनलाइन ठगी तो कभी अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल, साइबर मामलों पर नकेल कसने में यूपी पुलिस को और दृढ़ता से काम करने की जरूरत की तरफ इशारा करता है. हाल ही में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगेश मौर्य (Yogesh Maurya) की फेसबुक प्रोफाइल हैक कर अश्लील फोटो और आपत्तिजनक बाते लिखी गई. जिसकी शिकायत योगेश मौर्य ने कौशांबी पुलिस और साइबर सेल में की है. यूपी में साइबर अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं ये इस हाई प्रोफाइल मामले से साफ़ पता चलता है.
पुलिस को शिकायत में लगाया छवि खराब करने का आरोप
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगेश मौर्य ने इस संबंध में कौशांबी एसपी को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. योगेश मौर्य के पुलिस को बताया कि रात 12 बजकर 15 मिनट पर साइबर अपराधियों ने उनके फेसबुक पेज हैक कर एक आपत्तिजनक फोटो और कंटेंट पोस्ट की थी. लेकिन कई बार फेसबुक अकाउंट रिकवरी की कोशिश करने के बाद भी पोस्ट डिलीट नहीं हो पाई. जिससे परेशान होकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य (Yogesh Maurya) ने कौशांबी पुलिस और साइबर सेल से साइबर क्रिमिनल्स पर उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया है. लोग यह सोचकर की ये अश्लील पोस्ट मैंने की है, मुझे ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं की है. किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया है. जो उनकी और उनके पिता की छवि खराब करने का प्रयास है. इस मामले में फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह आईपी ऐड्रेस के जरिए मामले की जाँच करने की कोशिश कर रही है.