फिरोजाबाद में एक युवती अपनी सहेली की शादी में आई और दुल्हन बनकर गई। यह मामला सोमवार रात एक शादी समारोह का है। रामगढ़ के मोहल्ला मोमीन नगर की रहने वाली युवती सहेली के निकाह में परिवार के साथ शामिल होने पहुंची थी। यहां उसने प्रेमी के साथ निकाह करने की बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पंचायत हुई। पंचायत में हुए फैसले के बाद काजी ने निकाह की रस्मों को करा दिया। इसके बाद वह अपने शौहर के बाद ससुराल चली गई। 

मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोमीन नगर का है। युवती के प्रेम संबंध मोहल्ले के ही एक युवक से थे। युवक के परिजन युवती से युवक का निकाह करने के लिए राजी नहीं थे। जबकि युवती युवक पर निकाह करने को दबाव बना रही थी। सोमवार रात दोनों परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। युवती और उसका प्रेमी भी आया।  

युवती ने प्रेमी से निकाह करने के लिए किया हंगामा 

समारोह में काजी द्वारा दूल्हा और दुल्हन को निकाह पढ़ा जा रहा था। तभी युवती ने युवक से निकाह करने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच निकाह की रस्में रुक गईं। युवती और युवक के परिजन के बीच पंचायत शुरू हो गई। आखिरकार युवती की जिद के आगे परिवार को झुकना पड़ा। पंचायत में लिए गए फैसले के बाद युवक के परिजन युवक का निकाह युवती से कराने को तैयार हो गए। 

दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद काजी ने दोनों को निकाह कराने के साथ ही अन्य रस्मों को पूरा कराया गया। निकाह की रस्में पूरी होने के बाद युवती परिजन के साथ घर न नहीं गई। वह पति के साथ ससुराल पहुंची। इससे पूर्व सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि निकाह के बाद पुलिस वापस चली गई।