थाना गांधीपार्क के सामने गुरुवार सुबह  एक मुनीम ने बेटे के साथ मिलकर आढ़तियों के करीब 22 लाख रुपये लूट लिए। एसएसपी, एसपी सिटी सीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो रात में बाप बेटे को गिरफ्तार कर खुलासा किया। 22 लाख रुपये बरामद कर लिए गए है। 
विष्णुपुरी निवासी सौरभ गर्ग की ओर से थाना महुआखेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया गया  था। सौरभ ने बताया था कि उनकी धनीपुर गल्ला मंडी में आढ़त हैं। उनके यहां करीब पांच-छह साल से रहमतपुर गड़मई निवासी अजय कुमार बतौर मुनीम काम कर रहा है। गुरुवार सुबह अजय चार फर्मों के 22 लाख रुपये के चेक का भुगतान कराने गया था। जिसमें नवीन कुमार व भूपेश कुमार और भारत ट्रेडिंग कंपनी के दो दो लाख व मदन कुमार उपाध्याय व सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी के नौ-नौ लाख रुपये के चेक शामिल थे। मुनीम अजय ने गांधीपार्क थाने के सामने एचडीएफसी बैंक से रकम निकाली। उसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे मुनीम ने फोन करके बताया कि उसके साथ लूट हो गई है, जिसमें बैंक से चेक भुनाकर निकाली गई सारी रकम लूट ली गई है। सौरभ अन्य आढ़तियों के साथ थाना गांधीपार्क के सामने स्थित घटना स्थल पर पहुंचे। मुनीम ने पूछताछ में बताया कि बैंक से निकलते ही उसके पीछे कुछ बाइक सवार लग गये थे। दो बाइकों पर सवार करीब चार लोगों ने तमंचा दिखाते हुए कैश से भरा बैग लूट लिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत व सीओ द्वितीय मोहसिन खान समेत थाना गांधीपार्क व थाना महुआखेडा की पुलिस घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। थाने पहुंचकर मुनीम से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। देर शाम पुलिस ने मामले में लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की तो कोई चोकाने वाली बातें सामने आई। 

मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया थी। प्रारंभिक जांच से मुनीम की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही थी। आरोपी मुनीम व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। रकम बरामद हो गई है।  
कलानिधि नैथानी, एसएसपी