राम नगरी के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर के और राम की पैड़ी से सरयू के तट तक पदयात्रा कर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव जगाना है.

हर घर तिरंगा अभियान के तहत राम की नगरी अयोध्या में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने सरयू नदी की अविरल जलधारा में तिरंग यात्रा निकाली.सरयू की लहरों के बीच फहरता तिरंगा लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र था.विज्ञापन

हर घर तिरंगा अभियान के लेकर धर्म नगरी अयोध्या में राष्ट्रभक्ति भी चरम पर है. सरयू के घाटों पर तिरंगा लेकर जिले के आला अधिकारी पंहुचे तो श्रद्धालुओं ने वंदे मातरम और जय हिंद जैसे देश भक्ति के नारे लगाए.

राम नगरी अयोध्या में तिरंगा यात्रा को लेकर जिले के कमिश्नर, जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने लाव लश्कर के साथ तिरंगा यात्रा को संपन्न किया .

अधिकारियों ने नाव के जरिए तिरंगा यात्रा में निकला तो झांकी आकर्षण का केंद्र बन गई. तट पर मौजूद हर कोई भारत माता की जय का नारा लगाने लगा. पूरा सरयू तट भारत माता के जयकारों में गूंज उठा. राम की नगरी अयोध्या में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव काफी यादगार हो गया. राज्य में पहली बार नौका से तिरंगा यात्रा निकाली गई.विज्ञापन

अयोध्या में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं में काफी जोश देखने को मिला. आजादी के अमृत महोत्सव पर राम नगरी में श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला.