आजम खान 27 महीने बाद आज सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं। कल यानी 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें अंतरिम जमानत दे दी थी। देर रात उनकी रिहाई का आदेश सीतापुर जेल पहुंचा। रिहाई के बाद आजम का जेल के बाहर शिवपाल सिंह यादव, उनके दोनों बेटों और तमाम समर्थकों ने स्‍वागत किया। सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर जलपान के बाद उनका काफिला रामपुर के लिए रवाना हो गया है। आजम खान की रिहाई से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें लाइव हिन्‍दुस्‍तान के साथ…

लाइव अपडेट्स-

घर पर आजम के स्‍वागत की तैयारी, 27 महीने बाद पहुंचने वाले हैं रामपुर

27 महीने बाद जेल से रिहा होकर रामपुर पहुंच रहे आजम खान के स्‍वागत के लिए घर पर खासी तैयारी की गई है। साफ-सफाई के साथ ही घर के सामने चूना भी डाला गया है। आजम खान रामपुर से 10 बार विधायक चुने जा चुके हैं। उनके खिलाफ 89 मुकदमे विचाराधीन हैं। 26 फरवरी 2020 को वह अदालत में हाजिर हुए थे और अदालत ने उन्‍हें जेल भेज दिया था। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से उन्‍हें अंतरिम जमानत मिली

पूर्व मंत्री आबिद रजा का माथा चूमा

सीतापुर जेल से निकलने के बाद आज़म खान ने पूर्वमंत्री आबिद रज़ा का माथा चूमकर उनका साथ दिये जाने पर शुक्रिया अदा किया। 

‘झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं’, आजम की रिहाई पर अखिलेश का ट्वीट 

सपा नेता आजम खान की रिहाई पर सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा-झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!’ अखिलेश ने आजम की रिहाई का स्‍वागत किया और लिखा कि जमानत के फैसले से सुप्रीम कोर्ट ने न्‍याय को नए मानक दिए हैं। पूरा ऐतबार है कि वे अन्‍य झूठे मामलों में भी बाइज्‍जत बरी होंगे। 
 

आजम से मिलने रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आजम खान से मिलने रामपुर जाएंगे। पिछले दिनों आजम खान की नाराजगी की खबरें आई थीं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी आजम खान को मनाने के उपाय कर रही है। इसी क्रम में अखिलेश उनसे मुलाकात के लिए रामपुर जा सकते हैं। Fri, 20 May 2022 09:45 AM

रामपुर में आजम के स्‍वागत की तैयारी, घर पर जुटी समर्थकों की भीड़

जेल से रिहाई के बाद रामपुर में भी आजम खान के स्‍वागत की तैयारी है। उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुट रही है। सीतापुर से रामपुर के रास्‍ते में भी आजम के साथ उनके दोनों बेटों के साथ समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद है। 

अखिलेश यादव ने ट्वीट से किया आजम की रिहाई का स्‍वागत, लिखा-पूरा ऐतबार है…

आजम खान की रिहाई का स्‍वागत समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए किया। उन्‍होंने लिखा- ‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं।पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं

रामपुर के लिए रवाना हुआ आजम का काफिला 

सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर जलपान के बाद आजम खान का काफिला रामपुर के लिए रवाना हो गया है। उनके काफिले की गाड़ि‍यों में बड़ी संख्‍या में समर्थक चल रहे हैं। 

सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर से बाहर आए आजम, रामपुर रवाना हो रहा काफिला

सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर जलपान के बाद आजम खान बाहर आ गए हैं। उनका काफिला अब रामपुर के लिए रवाना हो रहा है। अनूप गुप्‍ता के घर के बाहर आजम खान के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है जो आजम के समर्थन में नारेबाजी कर रही है।

सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर पहुंचे आजम 

सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद आजम खान समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर पहुंचे हैं। वहां बड़ी संख्‍या में उनके समर्थक और नेता मौजूद हैं।Fri, 20 May

आजम खान जेल से हुए रिहा, शिवपाल और दोनों बेटों ने किया स्‍वागत